शिवपुरी। शहर के ग्वालियर बायपास स्थित गीता गोपाल जी लाइब्रेरी ने शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। लाइब्रेरी के नियमित छात्र अंकित धाकड़ ने 'एम्स सीआरए थर्ड' (AIIMS CRA-III) परीक्षा में ऑल इंडिया 8वीं रैंक प्राप्त कर शहर का नाम रोशन किया है। अंकित का चयन जोधपुर एम्स के लिए हुआ है।
सफलता का खास रिवॉर्ड मॉडल
लाइब्रेरी की सबसे अनोखी विशेषता इसकी फीस पॉलिसी है। संचालक मंडल का कहना है कि यदि किसी भी छात्र की लाइब्रेरी में पढ़ाई के दौरान सरकारी नौकरी लगती है, तो उसकी पूरी फीस माफ (Refund) कर दी जाएगी। अंकित धाकड़ इस सम्मान को पाने वाले पहले छात्र बने हैं।
इंदौर जैसी-सुविधा अब शिवपुरी में
इस लाइब्रेरी की शुरुआत का विचार मनु कुशवाह के मन में आया, जो स्वयं इंदौर में रहकर MPPSC की तैयारी कर रही थीं। उन्होंने महसूस किया कि शिवपुरी के छात्रों को भी इंदौर जैसा शांत और अनुशासित माहौल मिलना चाहिए। अपने दादाजी और परिजनों के सहयोग से उन्होंने अपने घर पर ही इस आधुनिक लाइब्रेरी की नींव रखी। आज मनु स्वयं वहां रहकर अपनी पढ़ाई के साथ-साथ लाइब्रेरी का प्रबंधन भी संभाल रही हैं, जिससे छात्राओं को वहां बेहद सुरक्षित महसूस होता है।
छात्रों के लिए आधुनिक सुविधाएं
गीता गोपाल जी लाइब्रेरी में छात्रों की एकाग्रता बढ़ाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं:
1.हाई-स्पीड वाई-फाई और एयर कंडीशनिंग: पढ़ाई के लिए अनुकूल तापमान और इंटरनेट।
2.आरामदायक सिटिंग: 8 से 10 घंटे लगातार बैठने के लिए विशेष आरामदायक चेयर।
3.सुरक्षा और स्वच्छता: 24 घंटे सीसीटीवी निगरानी, ताजा आरओ पानी और छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग वॉशरूम।
4.कोई अवकाश नहीं: यह लाइब्रेरी सातों दिन खुली रहती है ताकि छात्रों की पढ़ाई की निरंतरता न टूटे।
चयन के बाद अंकित ने बताया
कि उन्होंने रोजाना 8 से 10 घंटे यहां पढ़ाई की। उन्होंने कहा, सफलता के लिए धैर्य (Patience) सबसे जरूरी है। गीता गोपाल जी लाइब्रेरी का शांत माहौल और सुविधाएं छात्रों के लिए वरदान साबित हो रही हैं। अपने लक्ष्योें पर ध्यान केंद्रित रखें,कभी हार न मानें और हमारे साथ अपना लक्ष्य प्राप्त करें।
सफलता का खास रिवॉर्ड मॉडल
लाइब्रेरी की सबसे अनोखी विशेषता इसकी फीस पॉलिसी है। संचालक मंडल का कहना है कि यदि किसी भी छात्र की लाइब्रेरी में पढ़ाई के दौरान सरकारी नौकरी लगती है, तो उसकी पूरी फीस माफ (Refund) कर दी जाएगी। अंकित धाकड़ इस सम्मान को पाने वाले पहले छात्र बने हैं।
इंदौर जैसी-सुविधा अब शिवपुरी में
इस लाइब्रेरी की शुरुआत का विचार मनु कुशवाह के मन में आया, जो स्वयं इंदौर में रहकर MPPSC की तैयारी कर रही थीं। उन्होंने महसूस किया कि शिवपुरी के छात्रों को भी इंदौर जैसा शांत और अनुशासित माहौल मिलना चाहिए। अपने दादाजी और परिजनों के सहयोग से उन्होंने अपने घर पर ही इस आधुनिक लाइब्रेरी की नींव रखी। आज मनु स्वयं वहां रहकर अपनी पढ़ाई के साथ-साथ लाइब्रेरी का प्रबंधन भी संभाल रही हैं, जिससे छात्राओं को वहां बेहद सुरक्षित महसूस होता है।
छात्रों के लिए आधुनिक सुविधाएं
गीता गोपाल जी लाइब्रेरी में छात्रों की एकाग्रता बढ़ाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं:
1.हाई-स्पीड वाई-फाई और एयर कंडीशनिंग: पढ़ाई के लिए अनुकूल तापमान और इंटरनेट।
2.आरामदायक सिटिंग: 8 से 10 घंटे लगातार बैठने के लिए विशेष आरामदायक चेयर।
3.सुरक्षा और स्वच्छता: 24 घंटे सीसीटीवी निगरानी, ताजा आरओ पानी और छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग वॉशरूम।
4.कोई अवकाश नहीं: यह लाइब्रेरी सातों दिन खुली रहती है ताकि छात्रों की पढ़ाई की निरंतरता न टूटे।
चयन के बाद अंकित ने बताया
कि उन्होंने रोजाना 8 से 10 घंटे यहां पढ़ाई की। उन्होंने कहा, सफलता के लिए धैर्य (Patience) सबसे जरूरी है। गीता गोपाल जी लाइब्रेरी का शांत माहौल और सुविधाएं छात्रों के लिए वरदान साबित हो रही हैं। अपने लक्ष्योें पर ध्यान केंद्रित रखें,कभी हार न मानें और हमारे साथ अपना लक्ष्य प्राप्त करें।