Shivpuri News: मुक्तिधाम की राह होगी आसान, सीसी रोड निर्माण के लिए हटेगा प्रताप ओझा का अतिक्रमण

Bhopal Samachar

बैराड़। शिवपुरी जिले की नगर परिषद बैराड़ क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 13 में विकास कार्यों में बाधा बन रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। नगर परिषद के मुख्य नगरपालिका अधिकारी (CMO) ने तहसीलदार बैराड़ को पत्र लिखकर बरौद रोड पर स्थित अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासनिक सहयोग और उपस्थिति की मांग की है।

सीसी रोड निर्माण में आ रही बाधा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वार्ड क्रमांक 13 में प्रताप ओझा के घर से एल.एम.डी. स्कूल होते हुए मुक्तिधाम तक सीसी रोड का निर्माण कार्य किया जाना है। इस सार्वजनिक मार्ग पर प्रताप ओझा पुत्र मलुका ओझा द्वारा अतिक्रमण कर रास्ता अवरुद्ध कर दिया गया है, जिसके कारण महत्वपूर्ण निर्माण कार्य बीच में ही रुका हुआ है।

15 जनवरी को कार्रवाई की तैयारी
नगर परिषद ने तहसीलदार को भेजे पत्र में अनुरोध किया है कि 15 जनवरी 2026 को मौके पर उपस्थित रहकर रास्ता खाली कराने में सहयोग दें। इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी (SDM) पोहरी को भी सूचित किया गया है।

पुलिस बल की मांग
कार्रवाई के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बैराड़ थाना प्रभारी को भी पत्र भेजा गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि निर्माण कार्य जनहित में है और किसी भी प्रकार के निजी अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संबंधित व्यक्ति को भी इस संबंध में सूचना दे दी गई है।