Shivpuri News : ट्रैक्टर की बैटरी चुराते चोर को रंगे हाथों दबोचा, रस्सी से बांधकर पुलिस के हवाले किया

Bhopal Samachar

कोलारस।  शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग अंतर्गत तेंदुआ थाना क्षेत्र के ग्राम सोनपुरा में बीती रात ग्रामीणों ने  सतर्कता का परिचय दिया। खेत पर खड़े ट्रैक्टर से बैटरी चोरी करने का प्रयास कर रहे एक बदमाश को ग्रामीणों ने मौके पर ही पकड़ लिया। जब चोर ने भागने की कोशिश की, तो ग्रामीणों ने उसे रस्सी से बांध दिया और पुलिस को सूचना दी।

खटपट की आवाज ने बिगाड़ा चोर का खेल
जानकारी के अनुसार, घटना 15 जनवरी (गुरुवार) की रात करीब 9 बजे की है। ग्राम सोनपुरा निवासी मुकेश धाकड़ का छोटा भाई अतरसिंह धाकड़ अपने खेत पर भैंसों को चारा डाल रहा था। कड़ाके की ठंड और सन्नाटे के बीच उसे अचानक अपने पास खड़े ट्रैक्टर के पास से कुछ खटपट की आवाज सुनाई दी।

संदेह होने पर अतरसिंह दबे पांव ट्रैक्टर के पास पहुंचा, तो उसने देखा कि एक अज्ञात व्यक्ति ट्रैक्टर की बैटरी निकालने की कोशिश कर रहा था। अतरसिंह ने बिना डरे तुरंत चोर को दबोच लिया।

भागने का प्रयास किया तो ग्रामीणों ने रस्सी से जकड़ा
अतरसिंह की आवाज सुनकर पास ही मौजूद उसके चाचा सुखदेव धाकड़ भी मौके पर दौड़ पड़े। खुद को घिरा देख चोर ने वहां से भागने का प्रयास किया और संघर्ष भी किया, लेकिन दोनों ने मिलकर उसे काबू में कर लिया। सुरक्षा की दृष्टि से ग्रामीणों ने चोर के हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए ताकि वह भाग न सके।

पुलिस ने किया मामला दर्ज
घटना की सूचना तुरंत तेंदुआ थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपी को अपनी हिरासत में ले लिया है। फरियादी मुकेश धाकड़ की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह किसी गिरोह का हिस्सा तो नहीं है।