Shivpuri मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट्स चैंपियन बनकर लौटे, स्टेट लेवल किक्रेट ट्रॉफी पर कब्जा

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी के राजमाता विजयाराजे सिंधिया (SRVS) मेडिकल कॉलेज की क्रिकेट टीम ने प्रदेश स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए भोपाल में आयोजित मेडिको प्रीमियर लीग' (MPL) का खिताब अपने नाम कर लिया है। पीपल्स मेडिकल कॉलेज और आरपी फाउंडेशन के तत्वावधान में 10 से 15 जनवरी तक आयोजित इस भव्य नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रदेश भर के 16 मेडिकल कॉलेजों ने हिस्सा लिया था, लेकिन शिवपुरी की टीम ने हर मैच में विपक्षी टीम को धराशायी करते हुए 'क्लीन स्वीप' की ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

शानदार सफर और कप्तान का नेतृत्व
कप्तान उत्कृष्ट मिश्रा और उप-कप्तान सजल रघुवंशी के नेतृत्व में शिवपुरी की टीम ने टूर्नामेंट के पहले दिन से ही अपना दबदबा बनाए रखा। टीम में शादाब खान, प्रियांशु, शिवम, शाश्वत, रिशांत, उदय चदार, हर्ष गौर, आदित्य शुक्ला और योगेश गोरा जैसे खिलाड़ियों ने मैदान पर अद्भुत तालमेल और खेल भावना का प्रदर्शन किया। शिवपुरी की टीम ने अपने सभी शुरुआती मैच एकतरफा जीतते हुए फाइनल में प्रवेश किया।

फाइनल का रोमांच: 8 ओवर में ही खत्म किया मुकाबला
टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शिवपुरी मेडिकल कॉलेज और महावीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (MIMS) भोपाल के बीच खेला गया। फाइनल में विरोधी टीम ने 10 ओवरों में 109 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। जवाब में मैदान पर उतरी शिवपुरी की टीम ने तूफानी शुरुआत की। स्टार बल्लेबाज आदित्य शुक्ला ने 56 रन और सजल रघुवंशी ने 44 रनों की आतिशी पारियां खेलकर लक्ष्य को बौना साबित कर दिया। शिवपुरी ने यह लक्ष्य मात्र 8 ओवरों में ही हासिल कर खिताब पर कब्जा कर लिया।

गेंदबाजी और बल्लेबाजी में शिवपुरी का दबदबा
जीत की नींव जहां बल्लेबाजों ने रखी, वहीं गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। शादाब और योगेश ने 3-3 विकेट लेकर विरोधी टीम की कमर तोड़ दी, जबकि शिवम, शाश्वत और प्रियांशु ने 1-1 विकेट चटकाए। पूरे टूर्नामेंट के दौरान आदित्य शुक्ला को सर्वाधिक 102 रन बनाने के लिए सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और योगेश गोरा को 9 विकेट लेने के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के खिताब से नवाजा गया।

विजेता टीम का जोरदार स्वागत 
इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल कर शिवपुरी लौटने पर विजेता टीम का मेडिकल कॉलेज में भव्य स्वागत किया गया। डीन डॉ. डी. परमहंस, डॉ. इला गुजरिया, डॉ. आशुतोष चौरिषी, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. पंकज शर्मा, डॉ. राजेश अहिरवार, डॉ. उर्वशी मारवाह और डिप्टी रजिस्ट्रार सहित अन्य चिकित्सक शिक्षकों ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें फूल-मालाएं पहनाकर सम्मानित किया।

पुन: हुआ शिवपुरी के मेंडिकल का नाम प्रदेश स्तर पर
शिवपुरी मेडिकल कॉलेज अपनी स्थापना के बाद से ही हर क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। इससे पूर्व वर्ष 2019 की कॉलेज की स्टूडेंट मेहर अजर ने  MPMSU (मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय) टॉप कर शिक्षा के क्षेत्र में जो गौरव बढ़ाया था, उसी परंपरा को अब इस क्रिकेट टीम ने खेल के मैदान में दोहराया है।