अनिल कुशवाह @ शिवपुरी। शिवपुरी जिले में लगातार किसानों से टमाटर व्यापारियों के द्वारा किसानों के ठगने का मामला उजागर हो रहे है। पिछले 1 माह में 2 ऐसे मामले सामने आ चुके है। ताजा मामला सिरसौद थाना सीमा से आ रहा है। जहां टमाटर व्यापारी के भेष में घुसे एक बहरूपिया ने किसानों को ठग लिया। किसानों से टमाटर खरीद कर व्यापारी गायब हो गया। इस मामले में किसानों की शिकायत पर सिरसौद थाना पुलिस ने व्यापारी पर मामला दर्ज कर लिया हैं।
फरियादी सीताराम यादव उम्र 39 साल, निवासी ग्राम शंकरपुर, थाना सिरसौद, शिवपुरी ने बताया कि मोहम्मद आमिर, निवासी मुरादाबाद, उनके गांव में एजेंट गणेश राम यादव के घर पर रुक कर किसानों से टमाटर खरीद रहा था। पहले कई बार समय पर भुगतान मिलने के कारण किसानों का उस पर भरोसा बन गया था।
1 दिसंबर 2025 को सीताराम यादव ने 438 क्रेट टमाटर 800 रुपए प्रति क्रेट के हिसाब से लगभग 3 लाख 50 हजार रुपए में बेचे। इसी प्रकार, गांव के अन्य किसान नेपाल यादव, प्रदीप शिवहरे, जनवेद जाटव, महेन्द्र यादव, यशपाल यादव और दरबार यादव से भी व्यापारी ने टमाटर खरीदे। सभी किसानों से कुल 8 लाख 24 हजार रुपए के टमाटर खरीदे गए।
भुगतान न मिलने और व्यापारी द्वारा लगातार टालमटोल करने से परेशान होकर, पीड़ित किसानों ने 24 दिसंबर 2025 को शिवपुरी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद मामले की जांच शुरू हुई।
पीड़ित किसानों के अनुसार, व्यापारी ने 1 दिसंबर 2025 को वाहन क्रमांक HR 69 E 7647 और 5 दिसंबर 2025 को वाहन क्रमांक RJ 11 GD 2625 के माध्यम से कुल 1030 क्रेट टमाटर दिल्ली भेजे थे। 10 दिसंबर 2025 की शाम करीब 7:30 बजे वह बिना बताए गांव से फरार हो गया और बाद में उसका मोबाइल भी बंद हो गया। किसानों का आरोप है कि व्यापारी ने विश्वास में लेकर भुगतान नहीं किया, जिससे उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और फरार आरोपी की तलाश कर रही है।
इससे पूर्व देहात थाना सीमा में आया था मामला
इससे पूर्व 10 दिसंबर को शिवपुरी शहर के देहात थाना सीमा में किसानों के विश्वास के साथ खिलवाड़ कर उनकी मेहनत की कमाई डकारने वाले एक शातिर ठग को शिवपुरी की देहात पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी फिरासत अली ने फर्जी व्यापारी बनकर क्षेत्र के दर्जनों किसानों से करीब 36 लाख 18 हजार रुपये की फसल खरीदी और बिना भुगतान किए फरार हो गया था।
आरोपी फिरासत अली उम्र 50 वर्ष, निवासी हरदोई (उत्तर प्रदेश), ने शिवपुरी में एक होटल का कमरा किराए पर लिया था। उसने खुद को बड़ा व्यापारी बताकर किसानों से एग्रीमेंट किया। कोलारस निवासी पीड़ित किसान सतीश रावत की शिकायत पर 36.18 लाख की धोखाधडी का मामला दर्ज किया था।
फरियादी सीताराम यादव उम्र 39 साल, निवासी ग्राम शंकरपुर, थाना सिरसौद, शिवपुरी ने बताया कि मोहम्मद आमिर, निवासी मुरादाबाद, उनके गांव में एजेंट गणेश राम यादव के घर पर रुक कर किसानों से टमाटर खरीद रहा था। पहले कई बार समय पर भुगतान मिलने के कारण किसानों का उस पर भरोसा बन गया था।
1 दिसंबर 2025 को सीताराम यादव ने 438 क्रेट टमाटर 800 रुपए प्रति क्रेट के हिसाब से लगभग 3 लाख 50 हजार रुपए में बेचे। इसी प्रकार, गांव के अन्य किसान नेपाल यादव, प्रदीप शिवहरे, जनवेद जाटव, महेन्द्र यादव, यशपाल यादव और दरबार यादव से भी व्यापारी ने टमाटर खरीदे। सभी किसानों से कुल 8 लाख 24 हजार रुपए के टमाटर खरीदे गए।
भुगतान न मिलने और व्यापारी द्वारा लगातार टालमटोल करने से परेशान होकर, पीड़ित किसानों ने 24 दिसंबर 2025 को शिवपुरी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद मामले की जांच शुरू हुई।
पीड़ित किसानों के अनुसार, व्यापारी ने 1 दिसंबर 2025 को वाहन क्रमांक HR 69 E 7647 और 5 दिसंबर 2025 को वाहन क्रमांक RJ 11 GD 2625 के माध्यम से कुल 1030 क्रेट टमाटर दिल्ली भेजे थे। 10 दिसंबर 2025 की शाम करीब 7:30 बजे वह बिना बताए गांव से फरार हो गया और बाद में उसका मोबाइल भी बंद हो गया। किसानों का आरोप है कि व्यापारी ने विश्वास में लेकर भुगतान नहीं किया, जिससे उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और फरार आरोपी की तलाश कर रही है।
इससे पूर्व देहात थाना सीमा में आया था मामला
इससे पूर्व 10 दिसंबर को शिवपुरी शहर के देहात थाना सीमा में किसानों के विश्वास के साथ खिलवाड़ कर उनकी मेहनत की कमाई डकारने वाले एक शातिर ठग को शिवपुरी की देहात पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी फिरासत अली ने फर्जी व्यापारी बनकर क्षेत्र के दर्जनों किसानों से करीब 36 लाख 18 हजार रुपये की फसल खरीदी और बिना भुगतान किए फरार हो गया था।
आरोपी फिरासत अली उम्र 50 वर्ष, निवासी हरदोई (उत्तर प्रदेश), ने शिवपुरी में एक होटल का कमरा किराए पर लिया था। उसने खुद को बड़ा व्यापारी बताकर किसानों से एग्रीमेंट किया। कोलारस निवासी पीड़ित किसान सतीश रावत की शिकायत पर 36.18 लाख की धोखाधडी का मामला दर्ज किया था।