Shivpuri में रिश्ता टूटने और युवती के गायब होने पर आपस मे भिडे:अस्पताल में भर्ती

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर की गणेश कॉलोनी में शुक्रवार को एक घर में घुसकर मारपीट की घटना सामने आई। विद्यापीठ स्कूल के पास हुई इस घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, गणेश कॉलोनी निवासी रोहित जाटव की शादी दतिया की एक युवती से तय हुई थी। दोनों के बीच बातचीत भी हुई, लेकिन किसी कारणवश रिश्ता टूट गया। रोहित वर्तमान में राजस्थान के वारा जिले के कस्बा थाना में मजदूरी करता है। बताया गया है कि तीन दिन पहले वही युवती दतिया से लापता हो गई थी।

लापता युवती को लेकर कहासुनी, फिर मारपीट
इसी सिलसिले में शुक्रवार को युवती के परिजन कार से रोहित के घर पहुंचे। उस समय रोहित घर पर मौजूद नहीं था। घर में उसके पिता राम सिंह जाटव, मां आशा जाटव, भाई राहुल जाटव, बहनोई अर्जुन जाटव और बहन मौजूद थे। लापता युवती को लेकर पहले कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई।

दोनों पक्षों की शिकायत पर FIR दर्ज
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। मारपीट में घायल लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों पक्ष शिकायत दर्ज कराने कोतवाली थाना शिवपुरी पहुंचे।

कोतवाली में पदस्थ एसआई सुमित शर्मा ने बताया कि गणेश कॉलोनी निवासी आशा जाटव की शिकायत पर दतिया निवासी महिला और उसके दो बेटों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं, दतिया निवासी महिला की शिकायत पर भी मामला दर्ज किया जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।