Shivpuri में सक्रिय हुई नगर पालिका, पेयजल संकट दूर करने के लिए धरातल पर उतरी

Bhopal Samachar

शिवपुरी। नगर पालिका शिवपुरी द्वारा शहरवासियों को सुचारू पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जोन क्रमांक 01 से 04 तक के कार्यालयों में विशेष शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों की खास बात यह रही कि पेयजल आपूर्ति को लेकर किसी भी जोन में कोई नई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई, जो विभाग के पूर्व कार्यों की सफलता को दर्शाता है।

जोनों में किए गए मुख्य सुधार कार्य
नगर पालिका की तकनीकी टीम ने विभिन्न वार्डों में घूमकर पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए निम्नलिखित कार्य संपन्न किए:
जोन क्रमांक 01: वार्ड-02 और पुराने रेलवे स्टेशन के पास 6 इंच की पाइप लाइन के लीकेजों की मरम्मत की गई। साथ ही, वार्ड-07 श्रीराम कॉलोनी में लंबे समय से चोक पड़ी पाइप लाइन की सफाई कर जल प्रवाह बहाल किया गया।

जोन क्रमांक 02: फतेहपुर टंकी (वार्ड-15) के पास बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 अवैध नल कनेक्शन विच्छेद किए गए। वार्ड-14 में 160 एमएम पाइप लाइन का लीकेज सुधारा गया और चंद्रा कॉलोनी में नलकूप लाइन का मिलान कार्य पूर्ण किया गया।

जोन क्रमांक 03: यहाँ वार्ड-19 में गंदे पानी की आ रही शिकायत का स्थाई समाधान किया गया। इसके अलावा वार्ड-23 में पी.एस.क्यू. टंकी को संपवेल से जोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य पूरा कर जलापूर्ति फिर से शुरू कर दी गई है। जोन क्रमांक 04: वार्ड-30, 32 और 38 में लीकेज सुधारने के लिए ठेकेदारों को कड़े निर्देश दिए गए, जबकि वार्ड-33 में सीमेंट पाइप लाइन की मरम्मत की गई।

नगर पालिका की अपील
नगर पालिका प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि यदि भविष्य में पेयजल से संबंधित कोई भी समस्या (जैसे गंदा पानी या लीकेज) आती है, तो वे तुरंत अपने संबंधित जोन कार्यालय में कार्यालयीन समय के दौरान सूचना दें ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।