Shivpuri : बिजली आफिस में रिश्वतकांड का अंत, वीडियो वायरल-कंप्यूटर ऑपरेटर टर्मिनेट

Bhopal Samachar

शिवपुरी। मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के पिछोर कार्यालय में भ्रष्टाचार का खुला खेल उजागर होने के बाद आखिरकार गाज गिर ही गई। घरेलू बिजली मीटर लगाने के नाम पर रिश्वत लेने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर गजेंद्र कोली को सेवा से टर्मिनेट कर दिया गया है। यह कार्रवाई तब हुई जब पीड़ित ने दफ्तर के चक्कर काटने के बजाय रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और सीधे ऊर्जा मंत्री तक शिकायत पहुंचा दी।

क्या था पूरा मामला
मामले की शुरुआत 2 दिसंबर को हुई थी, जब बाचरौन निवासी गौरीशंकर लोधी अपने घर पर नया मीटर लगवाने बिजली दफ्तर पहुंचे थे। वहां तैनात आउटसोर्सिंग कंप्यूटर ऑपरेटर गजेंद्र कोली ने काम के बदले 2000 रुपये की मांग की। सौदा 1900 रुपये में तय हुआ। जब पीड़ित ने पैसे देने के बाद रसीद मांगी, तो कर्मचारी ने साफ इनकार कर दिया।

कमीशन ऊपर तक जाता है
वीडियो में कर्मचारी का अहंकार साफ नजर आया, जहाँ उसने रसीद मांगने पर पीड़ित को दुत्कारते हुए कहा कि "यह कमीशन ऊपर तक जाता है, रसीद नहीं मिलती।" पीड़ित ने इसकी शिकायत पहले स्थानीय उप महाप्रबंधक और सहायक प्रबंधक से की, लेकिन जब अधिकारियों ने अपने कर्मचारी को बचाने की कोशिश की और कोई कार्रवाई नहीं की, तो पीड़ित ने हिम्मत दिखाई।

ऊर्जा मंत्री और कलेक्टर तक पहुँची गूँज
स्थानीय स्तर पर सुनवाई न होने पर गौरीशंकर लोधी ने वीडियो साक्ष्य के साथ ऊर्जा मंत्री, विभाग के एमडी और जिला कलेक्टर को शिकायत भेज दी। बड़े स्तर से दबाव आने के बाद विभाग हरकत में आया। पिछोर जेई रमाकांत सोलंकी ने पुष्टि की है कि अनियमितताएं और लापरवाही सिद्ध होने पर आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से गजेंद्र कोली की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई हैं।