कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के इन्दार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इमलाऊदी गांव में बुधवार का सास बहू के 100 ग्राम घी के आपसी विवाद में 2 मासूम बच्चों के सिर से मॉ का साया उठ गया। इस सास बहू के गृहयुद्ध में विवाहिता सोनम जाटव ने जहर गटक लिया जिससे उसकी मौत हो गई।
इमलाउटी गांव में निवास करने वाली मृतिका सोनम जाटव उम्र 26 साल के पत्नि धनपाल जाटव ने बताया कि घर में आए दिन होने वाले क्लेश के कारण वे अपनी मां से अलग खाना बनाते थे। बुधवार सुबह धनपाल की मां ने बहू सोनम से थोड़ा घी मांगा। शुरुआत में सोनम ने मना किया, लेकिन पति के हस्तक्षेप के बाद उसने 100 ग्राम घी दे दिया। विवाद तब बढ़ा जब धनपाल ने सोनम की मर्जी के खिलाफ अपनी मां को थोड़ा और घी दिलवा दिया। इसी बात से नाराज होकर सास-बहू के बीच तीखी बहस शुरू हो गई।
गुस्से में उठाया आत्मघाती कदम पति धनपाल जब घर से बाहर गया, तब पीछे से सास और बहू के बीच विवाद और गहरा गया। बताया जा रहा है कि गुस्से में आकर सोनम ने घी का डिब्बा फेंक दिया और घर में रखी जहरीली कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। जब सोनम की हालत बिगड़ने लगी, तो आनन-फानन में परिजन उसे ट्रैक्टर-ट्रॉली से पचावली ले गए और वहां से किराए की जीप कर जिला अस्पताल शिवपुरी पहुंचे।
दो मासूमों के सिर से उठा मां का साया
जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद सोनम को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद से ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सोनम के दो छोटे बच्चे हैं, जिनके सिर से अब मां का साया हमेशा के लिए उठ गया है। अस्पताल चौकी पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया है।
इमलाउटी गांव में निवास करने वाली मृतिका सोनम जाटव उम्र 26 साल के पत्नि धनपाल जाटव ने बताया कि घर में आए दिन होने वाले क्लेश के कारण वे अपनी मां से अलग खाना बनाते थे। बुधवार सुबह धनपाल की मां ने बहू सोनम से थोड़ा घी मांगा। शुरुआत में सोनम ने मना किया, लेकिन पति के हस्तक्षेप के बाद उसने 100 ग्राम घी दे दिया। विवाद तब बढ़ा जब धनपाल ने सोनम की मर्जी के खिलाफ अपनी मां को थोड़ा और घी दिलवा दिया। इसी बात से नाराज होकर सास-बहू के बीच तीखी बहस शुरू हो गई।
गुस्से में उठाया आत्मघाती कदम पति धनपाल जब घर से बाहर गया, तब पीछे से सास और बहू के बीच विवाद और गहरा गया। बताया जा रहा है कि गुस्से में आकर सोनम ने घी का डिब्बा फेंक दिया और घर में रखी जहरीली कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। जब सोनम की हालत बिगड़ने लगी, तो आनन-फानन में परिजन उसे ट्रैक्टर-ट्रॉली से पचावली ले गए और वहां से किराए की जीप कर जिला अस्पताल शिवपुरी पहुंचे।
दो मासूमों के सिर से उठा मां का साया
जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद सोनम को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद से ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सोनम के दो छोटे बच्चे हैं, जिनके सिर से अब मां का साया हमेशा के लिए उठ गया है। अस्पताल चौकी पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया है।