SHIVPURI - राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Bhopal Samachar

शिवपुरी। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद सोनी के निर्देशन में रंजना चतुर्वेदी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी की अध्यक्षता में शनिवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शासकीय कन्या शिक्षा परिसर शिवपुरी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के समन्वय से किया गया।

इस शिविर में उपस्थित छात्राओं को रंजना चतुर्वेदी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी के द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर नालसा (आशा- जागरूकता, समर्थन, सहायता एवं कार्यवाही) मानक संचालन प्रक्रिया बाल विवाह उन्मूलन, 2025 के अनुरूप, बाल विवाह की रोकथाम एवं लिंग-चयनात्मक प्रथाओं के उन्मूलन से संबंधित जानकारी प्रदान की। इसके साथ ही निशुल्क विधिक सहायता योजना तथा नालसा टोल फ्री नम्बर 15100 के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी।  

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी धीरेन्द्र सिंह जादौन ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बालिकाओं हेतु चलाई जा रहीं योजनाओं की जानकारी प्रदान की। साथी ही पोस्ट ऑफिस से उपस्थित कर्मचारियों द्वारा डाक विभाग द्वारा चलाई जा रही सुकन्या समृद्धि योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। इस अवसर पर बाल संरक्षण अधिकारी राघवेन्द्र शर्मा एवं विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य उपस्थित रहे।