शिवपुरी। शहर के कई प्रमुख कॉलोनियो और औद्योगिक क्षेत्रों में बुधवार, 14 जनवरी 2026 को बिजली की कटौती रहेगी। विद्युत विभाग द्वारा आवश्यक रखरखाव और मेंटेनेंस कार्य के चलते शहर के 11 केवी के दर्जनों फीडरों पर शटडाउन लिया गया है। इस दौरान प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक विद्युत प्रवाह पूरी तरह बंद रहेगा।
ये फीडर और क्षेत्र रहेंगे
बिजली विभाग से जारी प्रेस नोट के अनुसार 33 केवी फूड पार्क और 33 केवी होमगार्ड केंद्रों से जुड़े विभिन्न फीडरों पर काम किया जाना है। इससे जवाहर कॉलोनी, पुरानी शिवपुरी, झांसी तिराहा, नीलघर चौराहा, लुधावली, महल कॉलोनी और इंडस्ट्रियल एरिया (बड़ौदी) जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी।
प्रमुख प्रभावित इलाके
माधव नगर, गणेश कॉलोनी, नवाब साहब रोड, मनियर पार्क, वर्मा कॉलोनी, आईटीबीपी गेट के पास, राघवेन्द्र नगर, बड़ा गाँव, दीनदयाल पुरम, तारकेश्वरी कॉलोनी, खेड़ापति कॉलोनी, आदर्श नगर, तुलसी नगर, कृष्ण पुरम, गुरुद्वारा, राजेश्वरी रोड, सांची दूध डेयरी और आसपास के क्षेत्र।
दोपहर 3 बजे के बाद होगी बहाली विद्युत वितरण कंपनी ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे बिजली से संबंधित अपने आवश्यक कार्य सुबह 11 बजे से पहले ही निपटा लें। विभाग का लक्ष्य दोपहर 3 बजे तक कार्य पूर्ण कर आपूर्ति सुचारू करना है, हालांकि कार्य की स्थिति को देखते हुए समय में आंशिक परिवर्तन भी हो सकता है।
ये फीडर और क्षेत्र रहेंगे
बिजली विभाग से जारी प्रेस नोट के अनुसार 33 केवी फूड पार्क और 33 केवी होमगार्ड केंद्रों से जुड़े विभिन्न फीडरों पर काम किया जाना है। इससे जवाहर कॉलोनी, पुरानी शिवपुरी, झांसी तिराहा, नीलघर चौराहा, लुधावली, महल कॉलोनी और इंडस्ट्रियल एरिया (बड़ौदी) जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी।
प्रमुख प्रभावित इलाके
माधव नगर, गणेश कॉलोनी, नवाब साहब रोड, मनियर पार्क, वर्मा कॉलोनी, आईटीबीपी गेट के पास, राघवेन्द्र नगर, बड़ा गाँव, दीनदयाल पुरम, तारकेश्वरी कॉलोनी, खेड़ापति कॉलोनी, आदर्श नगर, तुलसी नगर, कृष्ण पुरम, गुरुद्वारा, राजेश्वरी रोड, सांची दूध डेयरी और आसपास के क्षेत्र।
दोपहर 3 बजे के बाद होगी बहाली विद्युत वितरण कंपनी ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे बिजली से संबंधित अपने आवश्यक कार्य सुबह 11 बजे से पहले ही निपटा लें। विभाग का लक्ष्य दोपहर 3 बजे तक कार्य पूर्ण कर आपूर्ति सुचारू करना है, हालांकि कार्य की स्थिति को देखते हुए समय में आंशिक परिवर्तन भी हो सकता है।