बुआ के घर से रात के अंधेरे में युवक के साथ फरार हुई किशोरी - Shivpuri News

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर आज एक मां अपनी लापता 14 वर्षीय बेटी की शिकायत लेकर पहुंची,मां का कहना हैं कि मेरी बेटी पिछले 1 महीने से अपनी बुआ के घर पर ही थी,वहीं बीती 3 जनवरी नाबालिग बेटी को उसकी बुआ के यहां से मेरे गांव का रहने वाले दो युवक अपने साथ भगाकर ले गये।

मैंने इस संबंध में जब थाना रन्नौद पर शिकायत की,लेकिन अभी तक मेरी बेटी का कुछ भी पता नहीं चला है,मेरी की उम्र मात्र 14 साल हैं वह नासमझ है,मुझे डर हैं कि कहीं उसके साथ कोई होनी अनहोनी ना हो जाये,इसलिए जल्द से जल्द उन युवकों को ढूंढकर उन पर कार्यवाही की जाये।

जानकारी के अनुसार ग्राम पचावली थाना रन्नौद की रहने वाली एक 14 वर्षीय नाबालिग रात के अंधेरे में अपनी प्रेमी से साथ फरार हो गई,वहीं नाबालिग की मां का कहना हैं कि मेरी बेटी मात्र 14 साल की हैं और उसे लोगों की ज्यादा परख नहीं हैं,वह पिछले 1 महीने से अपनी बुआ के यहां पगारा थाना इंदार रह रही थी, तभी हमें सुबह फोन आता हैं कि तुम्हारी बेटी किसी लड़के के साथ यहां से फरार हो गई,जिसके बाद हमने थाना रन्नौद पर पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

तलाश के बाद पता चला कि बेटी दीपक के साथ चली गई
जिसके बाद हमने खोजबीन की तो पता चला कि बेटी ग्राम पचावली के रहने वाला दीपक आदिवासी उसे शादी का झांसा देकर या बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। माँ ने रोते हुए अपनी आशंका व्यक्त की कि उसकी बेटी के साथ कोई अनहोनी हो सकती है। आज 14 जनवरी हो गई हैं,लेकिन मेरी बेटी का कुछ भी पता नहीं चल सका हैं।

नादान-नासमझ हैं बेटी
मां का कहना है कि मेरी बेटी नादान,नासमझ हैं मुझे डर हैं कि उसके साथ कोई होनी अनहोनी ना हो जाये। मैंने थाना रन्नौद में शिकायत की,लेकिन मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई। वहीं बुआ का कहना हैं कि मैं व मेरा पूरा परिवार घर पर सो रहे थे तभी वह रात के समय किसी लड़के के साथ फरार हो गई।