Shivpuri में श्री पीपल वाले हनुमान मंदिर पर सवा क्विंटल खीर का वितरण

Bhopal Samachar

शिवपुरी। आज मकर संक्रांति के पावन पर्व पर शिवपुरी शहर के फिजीकल क्षेत्र में स्थित प्रतिष्ठित श्री पीपल वाले हनुमान जी मंदिर में श्रद्धा और उल्लास का वातावरण देखने को मिला। पर्व के उपलक्ष्य में मंदिर परिसर में विशेष धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

सुंदरकांड के पाठ से हुई शुरुआत
कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह से ही श्री हनुमान जी के चरणों में सुंदरकांड के पाठ के साथ हुआ। मंदिर परिसर सुंदरकांड की चौपाइयों से गुंजायमान रहा, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। भक्तों ने हनुमान जी के दर्शन कर सुख-समृद्धि की कामना की।

सवा क्विंटल खीर का वितरण
इस विशेष अवसर पर श्री श्रीराम टाइल्स के संचालक गिर्राज शर्मा सहसराम वालों ने बताया कि उनके माता-पिता के द्वारा सेवा का संकल्प लिया गया था। परिवार की ओर से भगवान को भोग लगाने के पश्चात लगभग सवा क्विंटल खीर का वितरण प्रसाद के रूप में किया गया। कड़ाके की ठंड के बीच गरमा-गरम खीर का प्रसाद पाकर श्रद्धालुओं के चेहरे खिल उठे।

मुदगल परिवार ने बताया कि मकर संक्रांति दान-पुण्य और सेवा का पर्व है, इसी भाव से प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मंदिर में सुंदरकांड और प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया है। दोपहर तक चले इस वितरण कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में राहगीरों और भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।