दहेज के नाम पर चरित्र पर सवाल, पति ने तोड़ा पत्नी से नाता - Shivpuri News

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर एक विवाहिता ससुरालियों के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंची, कि मेरे ससुरालज मेरी देहज ना मिलने पर मेरे साथ अक्सर मारपीट करते रहते हैं, कई बार मुझसे राजीनामा कर मुझे मायके से ले जाते हैं,लेकिन पिछली 3 से 4 साल से वह मुझे बहुत ज्यादा परेशान कर रहे हैं जिसकी वजह पति और ससुराल वालों ने मुझे प्रताड़ित कर घर से बाहर निकाल दिया है।

2012 में हुई थी शादी, अब मिल रही प्रताड़ना
पीड़िता के अनुसार, उसकी शादी वर्ष 2012 में परिजनों की सहमति से अशोकनगर निवासी अनीस खान के साथ हुई थी। उनके दो बच्चे भी हैं। पीड़िता का आरोप है कि पिछले कुछ समय से उसके ससुराल पक्ष के लोग, जिनमें पति अनीस खान, ससुर ईशाक खान और अन्य सदस्य शामिल हैं, उस पर बेबुनियाद और गलत आरोप लगाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं।

दहेज के लिए मारपीट और नकदी की मांग
सोनम बानू ने बताया कि उसके पति अक्सर उसके साथ मारपीट करते हैं। ससुराल पक्ष का कहना है कि वह अपने पिता के घर से नकदी और अतिरिक्त दहेज लेकर आए। मांग पूरी न होने पर उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है। कई बार मारपीट करने के बाद पति उसे जबरन मायके छोड़ आता है और बाद में झूठा राजीनामा कर वापस ले जाता है, लेकिन कुछ समय बाद फिर वही व्यवहार शुरू हो जाता है।

मायके में रहने को मजबूर विवाहिता
पीड़िता का आरोप है कि इस बार हद पार करते हुए उसे चरित्र पर झूठे आरोप लगाकर घर से निकाल दिया गया है। पिछले 6 महीनों से वह अपने पिता के यहाँ रह रही है और उसे अपने और अपने बच्चों के भविष्य की चिंता सता रही है। पीड़िता ने प्रशासन और संबंधित अधिकारियों से न्याय की मांग की है ताकि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो सके।

Virus-free.www.avast.com