शिवपुरी। जिला मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई में मंगलवार को एक पीड़ित पति ने अपनी पत्नी और उसके साथी पर गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है। नीलगर चौराहा निवासी संतोष परिहार ने कलेक्टर को सौंपे आवेदन में बताया कि राजीनामा करने के बहाने बुलाकर उसकी पत्नी ममता और बस कंडक्टर अरुण श्रीवास्तव ने उसके साथ जमकर मारपीट की।
आरोप है कि आरोपियों ने उससे 5 लाख रुपये की मांग की और इनकार करने पर उसे झूठे पुलिस केस में फंसाने व जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने अब जिला प्रशासन से आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
राजीनामा के बहाने बुलाया और की मारपीट
पति संतोष परिहार के अनुसार, उसकी पत्नी ममता परिहार पिछले 4 वर्षों से उसे छोड़कर धाकड़ कॉलोनी में अरुण श्रीवास्तव (बस कंडक्टर) के साथ रह रही है। आरोपी पक्ष ने मंगलवार, 6 जनवरी 2026 को राजीनामा करने की बात कहकर संतोष को अपने घर बुलाया। आरोप है कि वहां पहुंचते ही आरोपियों ने उसे घेर लिया और 5 लाख रुपये की मांग करने लगे। जब संतोष ने पैसे देने से मना किया, तो उसके साथ गाली-गलौज करते हुए जमकर मारपीट की गई।
धमकी:पैसे दो वरना पुलिस केस में फंसा देंगे
आवेदन में उल्लेख किया गया है कि आरोपी ममता ने पति को झूठे पुलिस केस में फंसाने की धमकी दी है, वहीं अरुण श्रीवास्तव ने उसे जान से मारने की बात कही है। पीड़ित ने जनसुनवाई में आवेदन सौंपकर मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ तुरंत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए। प्रशासन ने आवेदन लेकर संबंधित थाने को जांच के निर्देश दिए हैं।