शिवपुरी। नगर पालिका परिषद की 11 माह बाद 13 जनवरी को होने वाली बैठक की तारीख अचानक बढ़ा दी गई है। एजेंडा में 4 और बिंदु जोड़कर परिषद बैठक की तारीख 19 जनवरी कर दी गई है। दरअसल, विकास कार्यों में भेदभाव के चलते बागी पार्षद विरोध की तैयारी में थे। हंगामे के आसार को देखते हुए बैठक रद्द होने की बात सामने आ रही है। बैठक की तारीख आगे बढ़ाने की वजह नगर पालिका ने स्पष्ट नहीं की है।
जानकारी के मुताबिक, नगर पालिका परिषद की बैठक के लिए 17 बिंदुओं का एजेंडा बनाकर पार्षदों को 13 जनवरी को बुलावा भेजा गया था। लेकिन अचानक बैठक रद्द कर दी गई और संशोधित करके 19 जनवरी की तारीख दे दी गई है। एजेंडे में में 4 बिंदु और जोड़े गए हैं। पार्षदों को जारी पत्र में बैठक निरस्त करने का कारण नगर पालिका अधिकारी द्वारा नहीं बताया गया है। इधर, बैठक से एक दिन पहले बागी पार्षद बैठक करके विरोध की तैयारी में थे। लेकिन बैठक रद्द होने का पता चलते ही पार्षदों ने भी बैठक नहीं की। हालांकि, बीते 7 माह के घटनाक्रमों को देखते हुए 19 जनवरी की बैठक हंगामेदार रहने के आसार हैं।
परिषद को कमजोर कर PIC के अधिकार बढ़ा रहे
परिषद बैठक के एजेंडा का पहला बिंदु साल 2026-27 के तहत पोहरी रोड स्थित नए बस स्टैंड पर बसों के संचालन के लिए निविदा के बाद वसूली ठेके की प्राप्त दरों से संबंधित अंतिम निर्णय के लिए पीआईसी को अधिकृत करने से संबंधित है। जबकि दूसरा बिंदु बाजार बैठक, फल सब्जी मंडी ठेका एवं मुर्दा मवेशी ठेका साल 2026-27 की वसूली ठेके पर देने और निविदा के बाद वसूली ठेके की प्राप्त दरों पर अंतिम निर्णय के लिए पीआईसी को अधिकृत करने से संबंधित है। बागी पार्षदों का कहना है कि परिषद को कमजोर कर पीआईसी के अधिकार बढ़ाए जा रहे हैं।
ट्रांसपोर्ट नगर में लीज, निविदा और विकास कार्यों के प्रस्ताव
बांसखेड़ी स्थित ट्रांसपोर्ट नगर के भूखंड लीज पर देने की स्वीकृति और निविदा शतों का अनुमोदन, ट्रांसपोर्ट नगर की दुकानें लीज पर देने की स्वीकृति एवं निविदा शर्त अनुमोदन, बस स्टैंड पर पीपीपी मोड पर एलईडी, साउंड सिस्टम एवं अन्य कार्य के लिए आमंत्रित निविदा में प्राप्त दर की स्वीकृति, गांधी पार्क के सामने तिकोनिया पार्क का नाम अटल पार्क करने का प्रस्ताव शामिल है।
नपा के नए भवन के लिए भूमि चतुर्भुज हॉस्पिटल के पीछे आवंटन
नगर पालिका के नए भवन निर्माण के लिए चतुर्भुज हॉस्पिटल के पीछे भूमि आवंटन बिंदु रखा गया है। वहीं, शहर में खंभों सहित 1 करोड़ की लागत से सोलर स्ट्रीट लाइट खरीदने की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति और फंड के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाना है। वहीं, 70 लाख रु. कीमत एलईडी स्ट्रीट लाइट खरीदने की प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति का बिंदु विचार व निर्णय के लिए बैठक में रखा गया है।
मैं बहिष्कार करूंगा
मैं परिषद बैठक का बहिष्कार करूंगा। मेरे वार्ड के तीन काम हैं। दो सड़कों की दरें स्वीकृत होनी हैं। जबकि एक सड़क के टेंडर होने के बाद वर्क ऑर्डर जारी होना है। - रघुराज सिंह (राजू) गुर्जर, पार्षद वार्ड 21
बैठक का विरोध करेंगे
परिषद बैठक से एक दिन पहले हम पार्षद बैठक करने जा रहे थे। लेकिन परिषद की बैठक ही स्थगित कर दी गई। अब 19 जनवरी को बैठक की तारीख दी गई है। हमारे साथ विकास कार्यों में भेदभाव हो रहा है। एजेंडा में शामिल बिंदुओं सहित और नगर पालिका में हो रही मनमानी का विरोध करेंगे।
संजय (पप्पू) गुप्ता, पार्षद वार्ड 4
जानकारी के मुताबिक, नगर पालिका परिषद की बैठक के लिए 17 बिंदुओं का एजेंडा बनाकर पार्षदों को 13 जनवरी को बुलावा भेजा गया था। लेकिन अचानक बैठक रद्द कर दी गई और संशोधित करके 19 जनवरी की तारीख दे दी गई है। एजेंडे में में 4 बिंदु और जोड़े गए हैं। पार्षदों को जारी पत्र में बैठक निरस्त करने का कारण नगर पालिका अधिकारी द्वारा नहीं बताया गया है। इधर, बैठक से एक दिन पहले बागी पार्षद बैठक करके विरोध की तैयारी में थे। लेकिन बैठक रद्द होने का पता चलते ही पार्षदों ने भी बैठक नहीं की। हालांकि, बीते 7 माह के घटनाक्रमों को देखते हुए 19 जनवरी की बैठक हंगामेदार रहने के आसार हैं।
परिषद को कमजोर कर PIC के अधिकार बढ़ा रहे
परिषद बैठक के एजेंडा का पहला बिंदु साल 2026-27 के तहत पोहरी रोड स्थित नए बस स्टैंड पर बसों के संचालन के लिए निविदा के बाद वसूली ठेके की प्राप्त दरों से संबंधित अंतिम निर्णय के लिए पीआईसी को अधिकृत करने से संबंधित है। जबकि दूसरा बिंदु बाजार बैठक, फल सब्जी मंडी ठेका एवं मुर्दा मवेशी ठेका साल 2026-27 की वसूली ठेके पर देने और निविदा के बाद वसूली ठेके की प्राप्त दरों पर अंतिम निर्णय के लिए पीआईसी को अधिकृत करने से संबंधित है। बागी पार्षदों का कहना है कि परिषद को कमजोर कर पीआईसी के अधिकार बढ़ाए जा रहे हैं।
ट्रांसपोर्ट नगर में लीज, निविदा और विकास कार्यों के प्रस्ताव
बांसखेड़ी स्थित ट्रांसपोर्ट नगर के भूखंड लीज पर देने की स्वीकृति और निविदा शतों का अनुमोदन, ट्रांसपोर्ट नगर की दुकानें लीज पर देने की स्वीकृति एवं निविदा शर्त अनुमोदन, बस स्टैंड पर पीपीपी मोड पर एलईडी, साउंड सिस्टम एवं अन्य कार्य के लिए आमंत्रित निविदा में प्राप्त दर की स्वीकृति, गांधी पार्क के सामने तिकोनिया पार्क का नाम अटल पार्क करने का प्रस्ताव शामिल है।
नपा के नए भवन के लिए भूमि चतुर्भुज हॉस्पिटल के पीछे आवंटन
नगर पालिका के नए भवन निर्माण के लिए चतुर्भुज हॉस्पिटल के पीछे भूमि आवंटन बिंदु रखा गया है। वहीं, शहर में खंभों सहित 1 करोड़ की लागत से सोलर स्ट्रीट लाइट खरीदने की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति और फंड के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाना है। वहीं, 70 लाख रु. कीमत एलईडी स्ट्रीट लाइट खरीदने की प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति का बिंदु विचार व निर्णय के लिए बैठक में रखा गया है।
मैं बहिष्कार करूंगा
मैं परिषद बैठक का बहिष्कार करूंगा। मेरे वार्ड के तीन काम हैं। दो सड़कों की दरें स्वीकृत होनी हैं। जबकि एक सड़क के टेंडर होने के बाद वर्क ऑर्डर जारी होना है। - रघुराज सिंह (राजू) गुर्जर, पार्षद वार्ड 21
बैठक का विरोध करेंगे
परिषद बैठक से एक दिन पहले हम पार्षद बैठक करने जा रहे थे। लेकिन परिषद की बैठक ही स्थगित कर दी गई। अब 19 जनवरी को बैठक की तारीख दी गई है। हमारे साथ विकास कार्यों में भेदभाव हो रहा है। एजेंडा में शामिल बिंदुओं सहित और नगर पालिका में हो रही मनमानी का विरोध करेंगे।
संजय (पप्पू) गुप्ता, पार्षद वार्ड 4