SHIVPURI MEDICAL COLLEGE या मारपीट का अड्डा,पहले ऑपरेशन बिगाड़ा, फिर मारपीट

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी के श्रीमंत राजमाता सिंधिया मेडिकल कालेज में सोमवार को एक मरीज के अटेंडर के साथ मारपीट कर दी गई। वीडियो बनाने पर उनके मोबाइल छीनकर वीडियो डिलीट कर दिए। खास बात यह है कि इससे पूर्व मरीज का एक ऑपरेशन फेल होने के बाद दूसरा ऑपरेशन सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करवाने पर किया गया।

जानकारी के अनुसार ग्राम बारां सुभाषपुरा निवासी 14 वर्षीय कुसुम जाटव को आंत संबंधी परेशानी थी। 4 सितम्बर 2025 उसका मेडिकल कालेज में आपरेशन करवाया गया। यह आपरेशन फेल गया, जिसके बाद कुसुम को उसका भाई वीकेश जाटव उपचार के लिए मेडिकल कालेज लेकर आया। वीकेश के अनुसार डॉक्टरों ने उसे कहा कि तुम कुसुम को ग्वालियर ले जाओ। इस पर वीकेश ने मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज करवा दी, तो डाक्टरों ने कुसुम को वापस मेडिकल कालेज बुलाया और 16 नवंबर 2025 को उसका उपचार ऑपरेशन कर दिया।

ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने उसे डिस्चार्ज कर दिया तथा कहा कि हर आठ दिन में मरीज को लेकर आना है, कोलोस्टोमी बैग लगाया जाएगा। इसी के चलते मैं अपनी बहन को हर आठ दिन में मेडिकल कालेज लेकर आता हूं जहां, कोलोस्टोमी बैग लगाया जाता है। वीकेश के अनुसार उसकी बहन का आयुष्मान कार्ड होने के बावजूद डॉक्टर उससे उक्त कोलोस्टोमी बैग, डायना पिलास्ट एवं कोलोप्लास्ट आदि सामग्री बाहर से ही मंगवाते हैं। वीकेश का कहना है कि जब वह 12 जनवरी को अपनी बहन का कोलोस्टोमी बैग लगवाने के लिए मेडिकल कालेज आया तो डॉक्टरों द्वारा मेरी बहन को कोलोस्टोमी बैग लगाने से एवं इलाज करने से साफ मना कर दिया, इसी बात को लेकर डॉक्टर और मरीज के स्वजनों में बहस हो गई।

मरीज के स्वजनों के अनुसार इस पर डॉक्टर रमन ओरी ने फोन लगाकर गार्ड बुलवाए और वीकेश की मारपीट कर दी। स्वजनों का कहना है कि उन्होंने जब इसके वीडियाे बनाए तो मेडिकल स्टाफ व सुरक्षाकर्मियों ने उनके मोबाइल छीनकर वीडियो डिलीट कर दिए। इसके बाद पीड़ित परिवार को धमकी दी गई कि उनको पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा। डरा सहमा परिवार एसपी ऑफिस आया और मामले की शिकायत दर्ज करवाई।

इनका कहना है
-हम इस मामले की जांच करवा लेते हैं, अगर मरीज का उचित उपचार नहीं हुआ है तो जांच के तथ्यों के आधार पर संबंधितों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
डी परमहंस डीन, मेडिकल कॉलेज