टमाटर व्यापारी के भेष में आया ठग, किसानों के लाखों का भुगतान अटकाया - Shivpuri News

Bhopal Samachar

कोलारस। शिवपुरी जिले में टमाटर की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है। शिवपुरी का टमाटर शिवपुरी जिले सहित देश के महानगरों में भेजा जा रहा है। इस कारण अन्य प्रदेशों के व्यापारी शिवपुरी जिले के किसानों से टमाटर खरीदने आ रहे हैं,लेकिन यह टमाटर व्यापारी लगातार किसानो को साथ धोखाधडी का मामले सामने आ रहे है।

ऐसा ही एक मामला कोलारस थाने के खाँखर गांव में  सामने आया है। यूपी के गोरखपुर के व्यापारी ने किसानों से दो ट्रक टमाटर उधार मांग लिया। 6.87 लाख रु. का भुगतान नहीं किया और तीसरी गाड़ी भेज दी। किसानों ने 6 दिनों तक गाड़ी खड़ी रखी। लेकिन सातवें दिन पुलिस ने दबाव बनाकर गाड़ी छुड़वा दी। अब किसान खुद को ठगा महसूस कर

जानकारी के अनुसार कोलारस अनुविभाग के ग्राम खौंखर निवासी वीरेंद्र रिंद्र सिंह पुत्र करनैल सिंह का कहना है कि अमरपुर निवासी मानसिंह सहित हम कई किसानों ने टमाटर की पैदावार ली है। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर का व्यापारी सत्य प्रकाश उर्फ विकास दिसंबर 2025 से टमाटर खरीदने हमारे पास आया।

टमाटर खरीदकर ले जाने लगा। लेकिन 5 जनवरी को ट्रक क्रमांक यूपी 53 एलटी 5811 से 3.82 लाख रु. और 6 जनवरी को दूसरे ट्रक क्रमांक यूपी 53 एलटी 5810 से 4.05 लाख रु. कीमत का टमाटर यूपी ले गया। कुल 7.87 लाख रु. में से मात्र 1 लाख रु. का यूपीआई से भुगतान किया। शेष 6.87 लाख रु. के भुगतान में टालमटोल करने लगा। 15 जनवरी को ट्रक क्रमांक आरजे 11 जीसी 4847 को टमाटर भरने हमारे खेतों पर भेज दिया। लेकिन भुगतान नहीं किया और अभद्रता पर उतर आया।

किसानों को उनके हक का पैसा दिलवाएंगे
ट्रांसपोर्ट की गाड़ी थी, इसलिए किसानों से कहकर छुड़वा दी है। किसानों की व्यापारी से बातचीत चल रही है। यदि भुगतान नहीं करता है तो व्यापारी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करेंगे। किसानों को उनके हक का पैसा
दिलवाएंगे।
गब्बर सिंह गुर्जर टीआई, पुलिस थाना कोलारस