Shivpuri कोर्ट रोड पर 8वीं क्लास की स्टूडेंट पर आवारा कुत्तों ने किया हमला

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है,इसमें सबसे अधिक घटनाएं छोटे बच्चो के साथ हो रही है। बीते रोज कोर्ट पर स्कूल बस का इंतजार कर रही एक बच्ची पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। इस हमले में स्कूली बच्ची घायल हो गई,इस मामले में गनीमत यह रही कि राह चलते लोगों ने किस प्रकार इन आवारा कुत्तों को भगा दिया। शिवपुरी जिले में प्रतिदिन 50 से अधिक लोगो को आवारा कुत्तों के द्वारा काटने के मामले सामने आते है।

श्रीराम कॉलोनी निवासी 13 वर्षीय छात्रा प्रियांशी गुप्ता कक्षा आठवीं की छात्रा है और रोजाना की तरह कोर्ट रोड पर स्कूल बस का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान अचानक कुत्तों का झुंड भौंकते हुए उसकी ओर दौड़ पड़ा।घबराकर प्रियांशी जान बचाने के लिए भागी, लेकिन कुछ दूरी पर उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर गिर पड़ी। गिरने से उसके हाथ, पैर और घुटनों में गंभीर चोटें आईं। कुत्तों के हमले से वह बुरी तरह डर गई थी।

इसी समय वहां से गुजर रहे एक राहगीर ने तत्परता दिखाते हुए कुत्तों को भगाया और छात्रा को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद आसपास के लोगों ने उसे संभाला और परिजनों को सूचना दी। प्रियांशी के पिता अजय गुप्ता ने बताया कि वे रात में इंदौर से लौटे थे, जिस कारण सुबह जल्दी नहीं उठ पाए और बेटी अकेली ही बस पकड़ने निकल गई थी। घटना के बाद उन्होंने नगर पालिका में लिखित शिकायत देकर आवारा कुत्तों को पकड़वाने की मांग की है।