Shivpuri News: मानसिक रूप से बीमार को बंधक बनाने वाले लोगों पर मामला दर्ज

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के सुरवाया थाना सीमा में मानसिक रूप से बीमार युवक को चोर समझकर पकड़ लिया और उसके हाथों को रस्सी से बांधकर टैक्टर से बांध कर वीडियो वायरल कर दिया। ग्राम खोरघार गांव की घटना के दूसरे दिन सिरसौद थाना पुलिस ने चार अज्ञात लोगों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर छानबीन शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, बैराड़ तहसील के ग्राम थींगपुर निवासी युवक कल्ला धाकड़ अपनी भैंस लेकर घर से निकला और फिर लापता हो गया। तीसरे दिन सिरसौद के खौरघार गांव में कुछ लोगों ने उसे भैंस के साथ देखा। भैंस चोर समझकर युवक को पकड़कर पूछताछ की। मानसिक दिव्यांग होने की वजह से वह ठीक से जवाब नहीं दे पा रहा था।

इसलिए लोगों ने पहले रस्सी से बांधा और फिर रस्सी का दूसरा सिरा ट्रैक्टर से बांध दिया। यही नहीं, बांधने वालों ने युवक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। परिजनों को पता चला और वे युवक को भैंस सहित अपने संग ले गए। इधर, सिरसौद थाना पुलिस ने युवक को बांधकर मारपीट करने वाले चार अज्ञात लोगों पर अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस छानबीन कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।