शिवपुरी। शहर की पिकनिक बेकरी के बर्गर में फफूंद लगी मिली है। बर्गर को देखकर लगता है कि यह बर्गर महिनो पुराना रखा हो। इस प्रकार के बर्गर खाने से एक स्वस्थ व्यक्ति के स्वास्थ्य का खतरा है।
शिवपुरी शहर की फॉरेस्ट कॉलोनी मे निवास करने वाले अजय भदौरिया ने बताया कि उन्होने 21 जनवरी की शाम को पिकनिक बेकरी नवग्रह मंदिर के पास से अपनी 4 साल की बेटी के लिए एक बर्गर खरीदा था। उसे पैक कराकर वह घर ले गए और अपनी बेटी को दे दिया,उसने आधा बर्गर खाया तो बोली की इस बर्गर मे तो कीड़े लग रहे है। मैन इस बर्गर को देखा तो उसमें फंगस ओर फफूंद लगा था।
अजय भदौरिया तत्काल इस बर्गर को लेकर बेकरी संचालक के पास गए और कहा कि आप फफूंद लगा समान बेच रहे है वह मॉफी मांग रहा था। अजय भदौरिया ने प्रशासन ने अपील की है कि वह खाद्य सामग्री बेच रही दुकानो की नियमित रूप से जांच कराए। जिससे फफूंद लगा माल ग्राहकों तक नहीं पहुंचे।
शिवपुरी शहर की फॉरेस्ट कॉलोनी मे निवास करने वाले अजय भदौरिया ने बताया कि उन्होने 21 जनवरी की शाम को पिकनिक बेकरी नवग्रह मंदिर के पास से अपनी 4 साल की बेटी के लिए एक बर्गर खरीदा था। उसे पैक कराकर वह घर ले गए और अपनी बेटी को दे दिया,उसने आधा बर्गर खाया तो बोली की इस बर्गर मे तो कीड़े लग रहे है। मैन इस बर्गर को देखा तो उसमें फंगस ओर फफूंद लगा था।
अजय भदौरिया तत्काल इस बर्गर को लेकर बेकरी संचालक के पास गए और कहा कि आप फफूंद लगा समान बेच रहे है वह मॉफी मांग रहा था। अजय भदौरिया ने प्रशासन ने अपील की है कि वह खाद्य सामग्री बेच रही दुकानो की नियमित रूप से जांच कराए। जिससे फफूंद लगा माल ग्राहकों तक नहीं पहुंचे।