Shivpuri के कमलपुर गांव में पागल सियार का हमला, एक-एक कर 6 लोगों को काटा-सियार बंधक

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कमलपुर गांव में बुधवार की रात एक पागल सियार ने अचानक गांव में घुसकर तांडव मचा दिया,इस पागल सियार ने एक एक कर आधा दर्जन से अधिक लोगो को काटा,यह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद वन विभाग के लोग मौके पहुंचे। इन घायलों में 2 लोगों का इलाज कराया वही बाकी घायलों को शिवपुरी जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

घटना बुधवार रात करीब 10 बजे की है, जब ग्रामीण अपने घरों में सोने की तैयारी कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शी अमरजीत कौर ने बताया कि एक सियार अचानक उनके घर में घुस आया और सीधे उन पर और उनके पति पर हमला कर दिया। जब तक वे कुछ समझ पाते, सियार ने उन्हें बुरी तरह काट लिया। इसके बाद सियार रुका नहीं और एक के बाद एक करीब 4 से 5 घरों में घुसकर लोगों को अपना निशाना बनाया।

चीख-पुकार के बीच ग्रामीणों ने दिखाया साहस
सियार के अचानक हमले से गांव में अफरा-तफरी मच गई। घायलों की चीख-पुकार सुनकर अन्य ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर बाहर निकले। सियार इतना आक्रामक था कि वह सामने आने वाले हर व्यक्ति पर झपट रहा था। अंततः, ग्रामीणों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए घेराबंदी की और सियार को पकड़कर उसे बंधक बना लिया।

घायलों की सूची और उपचार
इस हमले में सोमवती आदिवासी, बती आदिवासी, मुन्नी बाई आदिवासी, गीता आदिवासी, पतिराम आदिवासी और अमरजीत कौर सहित कुल 10 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को तत्काल कोलारस के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल लोगों को शिवपुरी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, सियार के काटने के कारण रेबीज के खतरे को देखते हुए विशेष इंजेक्शन और उपचार दिया जा रहा है।

वन विभाग की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सियार को अपने कब्जे में लिया। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सियार के इस तरह के आक्रामक व्यवहार की जांच की जा रही है कि वह पागल था या किसी बीमारी से ग्रसित। फिलहाल गांव में सुरक्षा के लिहाज से सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।