शिवपुरी। शिवपुरी शहर के व्यस्तम चौराहे पर पिछले एक साल से पहुचने वाली गंदे सीवर पानी का स्त्रोत आज नगर पालिका को मिल गया हैं,इस गंदे पानी की खोज के लिए पार्षद को प्रभारी मंत्री की मदद लेनी पड़ी,पार्षद ने बताया कि इस सीवर के पानी के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा था। यह पानी कोतवाली के पीछे वाली सर्किट हाउस से चल रहा था और नाली से होते हुए इस चौराहे पर पहुंच रहा था।
एक साल से परेशान थे अस्पताल चौराहे के दुकानदार
शिवपुरी के अस्पताल चौराहे पर स्थित दुकानदारों का कहना था इस सीवर वाले पानी के कारण वह पिछले एक साल से परेशान थे। पानी गंदा जमा होता था और बदबू भी आती थी। इस समस्या के संबंध में P.H.E. विभाग और नगरपालिका को कई बार लिखित और मौखिक रूप से सूचित किया जा चुका है। इसके बावजूद, प्रशासन द्वारा अब तक समस्या का कोई ठोस निराकरण नहीं किया गया है। सीवर का दूषित पानी दुकानों के सामने और मुख्य सड़क पर एकत्रित हो रहा है, जिससे न केवल व्यापार प्रभावित हो रहा है बल्कि संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है।
वार्ड पार्षद ने प्रभारी मंत्री से लगाई थी गुहार
वार्ड क्रमांक 7 के पार्षद अरविंद ठाकुर ने शिवपुरी समाचार डॉट कॉम से बातचीत करते हुए बताया कि सिटी कोतवाली वाली लाइन मेरे वार्ड की सीमा मे आती है। कोतवाली की ओर नाली से यह सीवर वाला गंदा पानी बह रहा था और पोस्टमार्टम हाउस के मुख्य द्वार जहां चाट ठेला और डेयरी की दुकान के आगे से निकल रहा था। दूसरी ओर यह पानी सड़क के नीचे से निकाले गए पाइप से सड़क की दूसरी ओर अस्पताल चौराहे के कॉर्नर पर जमा हो रहा था।
इस गंदे पानी को लेकर लगातार शिकायते मिल रही थी लेकिन पानी का स्रोत नहीं मिल रहा था और समस्या का समाधान भी नहीं हो रहा था। इस मामले की प्रभारी मंत्री से शिकायत करनी पडी। इस सीवर वाले पानी के कारण स्थानीय दुकानदार परेशान थे। लगातार बदबू आ रही थी और इस गंदे को पैरो मे लेकर ग्राहक दुकान पर आ रहे थे।
पार्षद ने बताया कि आज नगर पालिका ने इस पानी की तलाश शुरू करते हुए कोतवाली की ओर खुदाई शुरू की है। यह पानी सर्किट हाउस पर रोड पर बने कुछ मकानों के सीवर का है। इन मकान मालिको ने अपने सीवर के पाइप नाली मे छोड दिए थे। इस कारण यह पानी बहता हुआ वहां पहुंच रहा था। अब नगर पालिका इस पानी को मुख्य सीवर लाइन में जोड़ने का कार्य कर रही है।
एक साल से परेशान थे अस्पताल चौराहे के दुकानदार
शिवपुरी के अस्पताल चौराहे पर स्थित दुकानदारों का कहना था इस सीवर वाले पानी के कारण वह पिछले एक साल से परेशान थे। पानी गंदा जमा होता था और बदबू भी आती थी। इस समस्या के संबंध में P.H.E. विभाग और नगरपालिका को कई बार लिखित और मौखिक रूप से सूचित किया जा चुका है। इसके बावजूद, प्रशासन द्वारा अब तक समस्या का कोई ठोस निराकरण नहीं किया गया है। सीवर का दूषित पानी दुकानों के सामने और मुख्य सड़क पर एकत्रित हो रहा है, जिससे न केवल व्यापार प्रभावित हो रहा है बल्कि संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है।
वार्ड पार्षद ने प्रभारी मंत्री से लगाई थी गुहार
वार्ड क्रमांक 7 के पार्षद अरविंद ठाकुर ने शिवपुरी समाचार डॉट कॉम से बातचीत करते हुए बताया कि सिटी कोतवाली वाली लाइन मेरे वार्ड की सीमा मे आती है। कोतवाली की ओर नाली से यह सीवर वाला गंदा पानी बह रहा था और पोस्टमार्टम हाउस के मुख्य द्वार जहां चाट ठेला और डेयरी की दुकान के आगे से निकल रहा था। दूसरी ओर यह पानी सड़क के नीचे से निकाले गए पाइप से सड़क की दूसरी ओर अस्पताल चौराहे के कॉर्नर पर जमा हो रहा था।
इस गंदे पानी को लेकर लगातार शिकायते मिल रही थी लेकिन पानी का स्रोत नहीं मिल रहा था और समस्या का समाधान भी नहीं हो रहा था। इस मामले की प्रभारी मंत्री से शिकायत करनी पडी। इस सीवर वाले पानी के कारण स्थानीय दुकानदार परेशान थे। लगातार बदबू आ रही थी और इस गंदे को पैरो मे लेकर ग्राहक दुकान पर आ रहे थे।
पार्षद ने बताया कि आज नगर पालिका ने इस पानी की तलाश शुरू करते हुए कोतवाली की ओर खुदाई शुरू की है। यह पानी सर्किट हाउस पर रोड पर बने कुछ मकानों के सीवर का है। इन मकान मालिको ने अपने सीवर के पाइप नाली मे छोड दिए थे। इस कारण यह पानी बहता हुआ वहां पहुंच रहा था। अब नगर पालिका इस पानी को मुख्य सीवर लाइन में जोड़ने का कार्य कर रही है।