Shivpuri News: छात्राओ के डर का वीडियो बनाकर वायरल करने वाला युवक गिरफ्तार

Bhopal Samachar

कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस थाना पुलिस एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो छात्राओ के डर का वीडियो बनाकर स्वयं वायरल करता था। युवक के इस प्रकार के वीडियो वायरल करने के बाद सोशल पर लोगो ने अपनी प्रतिक्रिया में इस युवक पर मामला दर्ज करने की मांग की थी,पुलिस ने इस युवक को शांतिभंग की धाराओं में गिरफ्तार करते हुए एसडीएम न्यायालय में पेश किया जहां से इसे जेल भेज दिया।

जानकारी के अनुसार कोलारस के रामपुर रोड पर निवास करने अमरजीत उम्र 19 साल पुत्र कल्ला कुशवाह कोलारस कस्बे मे स्थित गर्ल्स स्कूल के बाहर छुट्टी के समय पहुंच गया। छात्राओं के नजदीक आते ही वह सड़क किनारे खड़ा होकर पोटाश गन चलाकर पटाखे फोड़ने लगा। पटाखों की आवाज से छात्राएं डर गईं।

अमरजीत ने स्टूडेंट्स के इस डर का खुद वीडियो बनवाया और रील बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। कोलारस टीआई गब्बर सिंह गुर्जर ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हमने युवक की पहचान की और उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया। अमरजीत कुशवाह के खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया।