Shivpuri News: बलारी माता मंदिर तक 10 KM का श्रद्धा पथ स्वीकृत, लेकिन टाइगर बनेगा बाधा

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी के माधव टाइगर रिजर्व के बीच जंगल में शिवपुरी जिले का प्रसिद्ध बलारी माता मंदिर तक प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत साढ़े दस किलोमीटर की डामर सडक स्वीकृत हुई है। इस सड़क के निर्माण से माँ बलारी के भक्तों को मंदिर तक पहुंचने का रास्ता सुगम होगा। अभी यह रास्ता कच्चा और धूल भरा है,लेकिन इस रास्ते को बनाने के लिए टाइगर बाधा बनेगा। इस सड़क को पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह ने स्वीकृत कराया है।

पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह के अनुसार उन्होंने शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बलारी माता मंदिर तक खराब रास्ते और वहां श्रद्धालुओं की अटूट श्रद्धा को ध्यान में रखते हुए 21 फरवरी 2025 को शिवपुरी कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी को एक पत्र लिखकर एनएच-27 से बलारी माता मंदिर तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क बनाने की मांग की थी।

उनके अनुसार उन्होंने पत्र में उल्लेख किया था कि बलारी माता मंदिर माधव नेशनल पार्क के अंदर स्थित ऐतिहासिक एवं लोगों की आस्था का स्थल है। मंदिर पर हर वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन होता है, किंतु मार्ग पर समुचित सड़क सुविधा उपलब्ध न होने के कारण श्रद्धालुओं को अत्यधिक कठिनाई व असुविधा का सामना करना पड़ता है। ऐसे में भक्तों के आवागमन के लिए मार्ग के निर्माण की आवश्यकता है, ताकि लोगों को दुर्घटनाओं का सामना न करना पड़े।

विधायक के अनुसार उनकी मांग पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत एनएच–27 से बलारी माता मंदिर तक कुल 10.562 किलोमीटर लंबी सड़क को स्वीकृति मिल गई है। उनके अनुसार अब श्रद्धालुओं की बलारी माता मंदिर की यात्रा आसान हो जाएगी। अब भक्तों के समय की भी बचत होगी। हालांकि इस सड़क के निर्माण माधव टाइगर रिजर्व की सीमा बाधा बनेगी और माना जा रहा है कि यह सड़क स्वीकृत होकर भी शायद कभी बन नहीं पाएगी।

इनका कहना है
-हमारी तरफ से रोड का कोई प्रपोजल गया ही नहीं था। इसके अलावा टाइगर रिजर्व अथवा नेशनल पार्क क्षेत्र के कोर एरिया में इस तरह से सड़कों का निर्माण नहीं होता है। इस तरह के मामले सुप्रीम कोर्ट तक जाते हैं।
उत्तम शर्मा संचालक, माधव टाइगर रिजर्व

सड़क स्वीकृत हो गई है, अब एनओसी के लिए प्रयास करूंगा। एनओसी शिवपुरी से नहीं मिलेगी तो भोपाल, दिल्ली जहां से भी मिलेगी वहां से हम हर संभव प्रयास करेंगे, ताकि लाखों लोगों को इसका लाभ मिल सके।
कैलाश कुशवाह,विधायक पोहरी