कौशल भार्गव @ करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा थाना सीमा में आने वाले बडौरा में निवास करने वाले एक युवक की लाश उसी के कमरे में उसकी मॉ को फांसी के फंदे पर लटकी मिली। परिजनों का कहना था कि युवक शराब का आदी था। इस मामले में सबसे खास बात यह थी कि युवक का पालतू कुत्ता भी मातम बना रहा था। वह अपने मालिक के पास बैठा रहा और जब युवक की लाश को पीएम कराने ले जा रहे थे,पालतू कुत्ता भी टैक्टर से लाश के पास बैठकर गया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक जगदीश प्रजापति उम्र 28 वर्ष साल पुत्र स्वर्गीय कल्लू प्रजापति, निवासी ग्राम बडौरा, बीती रात करीब 10 बजे भोजन करने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया था। परिजनों के अनुसार, वह सब कुछ सामान्य मानकर सो रहे थे, लेकिन सुबह जब काफी देर तक जगदीश कमरे से बाहर नहीं आया, तो परिवार में चिंता बढ़ गई।
बजे जब मृतक की मां सावित्री बाई ने कमरे का दरवाजा खोलकर देखा, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। जगदीश अपनी साफी का फंदा बनाकर छत वाले पंखे के कुंदे से लटका हुआ था। चीख-पुकार सुनकर परिजन और आसपास के लोग जमा हो गए, लेकिन तब तक जगदीश की मृत्यु हो चुकी थी। मृतक के बड़े भाई कमल सिंह प्रजापति ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस और परिजनों ने लाश को फांसी के फंदे से उतारकर घर के आँगन में रखा जैसे ही उसका पालतू कुत्ता अपने मालिक की लाश के पास बैठ गया था। श्वान के आंखो से भी आसू निकल रहे थे। जब लाश को पीएम के लिए करैरा ले जाया जा रहा था था,उस समय टैक्टर पर लाश के पास बैठकर कुत्ता भी करैरा गया था। यह वीडियो बनाकर किसी ने सोशल पर वायरल कर दी। यह वीडियो आज सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक जगदीश प्रजापति उम्र 28 वर्ष साल पुत्र स्वर्गीय कल्लू प्रजापति, निवासी ग्राम बडौरा, बीती रात करीब 10 बजे भोजन करने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया था। परिजनों के अनुसार, वह सब कुछ सामान्य मानकर सो रहे थे, लेकिन सुबह जब काफी देर तक जगदीश कमरे से बाहर नहीं आया, तो परिवार में चिंता बढ़ गई।
बजे जब मृतक की मां सावित्री बाई ने कमरे का दरवाजा खोलकर देखा, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। जगदीश अपनी साफी का फंदा बनाकर छत वाले पंखे के कुंदे से लटका हुआ था। चीख-पुकार सुनकर परिजन और आसपास के लोग जमा हो गए, लेकिन तब तक जगदीश की मृत्यु हो चुकी थी। मृतक के बड़े भाई कमल सिंह प्रजापति ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस और परिजनों ने लाश को फांसी के फंदे से उतारकर घर के आँगन में रखा जैसे ही उसका पालतू कुत्ता अपने मालिक की लाश के पास बैठ गया था। श्वान के आंखो से भी आसू निकल रहे थे। जब लाश को पीएम के लिए करैरा ले जाया जा रहा था था,उस समय टैक्टर पर लाश के पास बैठकर कुत्ता भी करैरा गया था। यह वीडियो बनाकर किसी ने सोशल पर वायरल कर दी। यह वीडियो आज सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय थी।