Shivpuri शहर मे बिजली कटौती, कमलागंज सहित इन कॉलोनियों मे रहेगा कट

Bhopal Samachar

शिवपुरी। 20 जनवरी 2026 शहर के कमलागंज और उससे जुड़े कई रिहायशी इलाकों में कल यानी 21 जनवरी को बिजली की कटौती की जाएगी। विद्युत विभाग द्वारा लाइनों के आवश्यक रखरखाव और मेंटेनेंस (Maintenance) का कार्य किए जाने के कारण फीडर बंद रखे जाएंगे।

विद्युत विभाग से प्राप्त आधिकारिक जानकारी के अनुसार, 33/11 KV डाकबंगला उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले 11 KV कमलागंज फीडर पर कल सुधार कार्य किया जाएगा। इसके चलते प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक विद्युत प्रवाह पूरी तरह बंद रहेगा।

बिजली कटौती के कारण शहर के निम्नलिखित प्रमुख क्षेत्र प्रभावित होंगे
कमलागंज का मुख्य क्षेत्र,बैंक कॉलोनी,बाबू क्वार्टर और नवग्रह मंदिर के आस-पास का पूरा इलाका कटौती की जद मे रहेगा


विद्युत विभाग के अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे 4 घंटे की इस कटौती को ध्यान में रखते हुए अपने पानी भरने और अन्य आवश्यक विद्युत कार्यों को सुबह 11 बजे से पहले ही पूर्ण कर लें। मेंटेनेंस कार्य समय पर पूरा होने के बाद विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से बहाल कर दी जाएगी।