Shivpuri News: नरवर में घटिया लेंटर के कारण जमीन में धंसी ट्रैक्टर-ट्रॉली, हादसा टला

Bhopal Samachar

नरवर। शिवपुरी जिले के नरवर क्षेत्र के ग्राम पंचायत जेतपुर में आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते बचा। BSNL लाइन बिछाने के दौरान बरती गई लापरवाही के कारण धान से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक सड़क के बीचों-बीच पलट गई। इस घटना में ट्रॉली पर सवार लोग बाल-बाल बच गए, लेकिन किसान को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा है।

जानकारी के अनुसार 12 जनवरी 2026, सोमवार सुबह करीब 9 बजे की बात है। पीड़ित किसान देवेंद्र सोलंकी ने बताया कि वह अपने घर से ट्रैक्टर-ट्रॉली में धान भरकर मगरौनी मंडी की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह ग्राम पंचायत भवन के पास पहुँचे, अचानक उनकी ट्रॉली सड़क में धंस गई और अनियंत्रित होकर पलट गई।

किसान देवेंद्र का आरोप है कि कुछ दिनों पहले जब BSNL टावर के लिए लाइन डालने हेतु नाली खोदी जा रही थी, तब उन्होंने ठेकेदार को आगाह किया था। उन्होंने कहा था कि नाली सड़क के किनारे खोदी जाए, वरना हादसा हो सकता है। बावजूद इसके, ठेकेदार ने सड़क के बीचों-बीच खुदाई की और उस पर बेहद पतले व घटिया लेंटर डाल दिए, जो भारी वाहनों का वजन नहीं सह सके।

यह बोले ग्रामीण
कार्रवाई की मांग ग्रामीणों का कहना है कि पूरी पंचायत में कई जगहों पर इसी तरह बीच रास्ते में खुदाई कर घटिया निर्माण किया गया है, जो किसी बड़ी दुर्घटना को निमंत्रण दे रहा है। किसान देवेंद्र सोलंकी ने प्रशासन से मांग की है कि लापरवाही बरतने वाले BSNL लाइन के जिम्मेदारों और ठेकेदार पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए।