Shivpuri News: कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित अग्रवाल को करैरा में कांग्रेसियों ने दिखाए काले झंडे

Bhopal Samachar

 करैरा। शिवपुरी जिले के कांग्रेस संगठन के इतिहास में आज एक अभूतपूर्व और चौंकाने वाला घटनाक्रम सामने आया करैरा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी ही पार्टी के जिला अध्यक्ष मोहित अग्रवाल के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए काले झंडे दिखाए और मोहित अग्रवाल मुरदाबाद के नारे लगाए इस घटनाक्रम से पूरे क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई।

दरअसल कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित अग्रवाल आज करैरा एसडीएम को शिवपुरी जिले में स्मार्ट मीटर लगाए जाने और इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई मौतों के विरोध में ज्ञापन सौंपने पहुंचे थे लेकिन ज्ञापन कार्यक्रम से पहले ही स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आक्रोश फूट पड़ा और पूरा कार्यक्रम विरोध प्रदर्शन में तब्दील हो गया।

एक भाई कांग्रेस में, ब्लॉक अध्यक्ष दूसरा भाजपा में  कार्यकर्ताओं के गंभीर आरोप।
प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष पर संगठन को कमजोर करने के गंभीर आरोप लगाए उनका कहना था कि जिला अध्यक्ष ने भाजपा के एजेंटों को ब्लॉक अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पदों पर बैठा दिया और वर्षों से पार्टी के लिए संघर्ष कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कोई पद नहीं दिया गया नाराज कार्यकर्ताओं ने खुलकर कहा कि एक भाई कांग्रेस का ब्लॉक अध्यक्ष बनाकर बैठा है और दूसरा भाजपा के लिए काम कर रहा है जिससे पार्टी की साख को गहरा नुकसान पहुंच रहा है ।

जिलाध्यक्ष के मुंह छिपाकर निकलने के आरोप
विरोध इतना उग्र हो गया कि मौके पर मौजूद कई कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि जिला अध्यक्ष मोहित अग्रवाल स्थिति बिगड़ती देख मुंह छिपाकर वहां से निकल गए हालांकि इस पूरे घटनाक्रम पर जिला अध्यक्ष की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी नाराजगी देखने को मिली साफ शब्दों में कहा कि जब तक संगठन में सुधार नहीं होगा और कार्यकर्ताओं को सम्मान नहीं मिलेगा, तब तक विरोध जारी रहेगा ।

लोधी युवा संघ भी उतरा विरोध में
इस विरोध प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष लोधी युवा संघ शिवपुरी आज़ाद लोधी भी शामिल हुए उन्होंने कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित अग्रवाल पर लोधी समाज की अनदेखी करने का आरोप लगाया आजाद लोधी ने कहा कि कांग्रेस जिला अध्यक्ष द्वारा  लोधी समाज के किसी भी भाई को संगठन में कोई पद नहीं दिया गया, और जो पहले ब्लॉक अध्यक्ष जैसे पदों पर मौजूद थे उन्हें भी हटा दिया गया जिससे समाज में भारी आक्रोश है उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समाज को संगठन में उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिला, तो विरोध और तेज किया जाएगा ।

कांग्रेस की अंदरूनी कलह आई सड़कों पर
शिवपुरी जिले में यह पहली बार है जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपने ही जिला अध्यक्ष के खिलाफ सार्वजनिक रूप से काले झंडे दिखाए और मुर्दाबाद के नारे लगाए यह घटना कांग्रेस की अंदरूनी गुटबाजी, असंतोष और संगठनात्मक कमजोरी को खुलकर उजागर करती है राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यदि कांग्रेस के प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व ने समय रहते इस गंभीर विवाद को नहीं सुलझाया, तो इसका सीधा असर आगामी चुनावों में पार्टी की स्थिति पर पड़ सकता है ।

करैरा में हुआ यह घटनाक्रम कांग्रेस संगठन के लिए एक बड़ा चेतावनी संकेत माना जा रहा है जिस उद्देश्य से जिला अध्यक्ष जनता की आवाज उठाने पहुंचे थे, उसी स्थान पर उन्हें अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं के तीखे विरोध का सामना करना पड़ा अब निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि प्रदेश और राष्ट्रीय नेतृत्व इस संगठनात्मक संकट पर क्या कदम उठाता है. मोहित अग्रवाल कांग्रेस जिला अध्यक्ष का कहना आज हमने करैरा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ इंदौर में गन्दे पानी से हुई मौतें, स्मार्ट मीटर सहित जनसमस्याओं को लेकर भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर करैरा sdm को ज्ञापन सौंपा है रैली में जिन लोगों ने काले झंडे दिखाए हैं वह कांग्रेस नहीं है ।


किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम रावत को आज के कार्यक्रम में नहीं दी गई प्राथमिकता किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष हुए नाराज

किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम रावत का कहना है कि आज कांग्रेस पार्टी द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया था जिसमें करैरा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मुकद्दर खान द्वारा दिन के 1:00 बजे सूचना दी गई फोन करके जबकि कार्यक्रम 12:00 बजे निर्धारित था इसके बावजूद किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष कार्यक्रम में सम्मिलित हुए लेकिन कार्यक्रम के दौरान किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष सहित किसानों की समस्याओं का कहीं भी किसी प्रकार से कोई नाम नहीं लिया गया।