Shivpuri News: तालाब की पार पर पसरा करंटका खतरा, डेथ ट्रैप बन सकता है मौत का कारण

Bhopal Samachar


राजेंद्र बाथम @ सतनवाड़ा कलां। विकास के दावों के बीच शिवपुरी जिले के सतनवाड़ा कलां क्षेत्र की काली माता बस्ती से एक डरावनी तस्वीर सामने आई है। यहाँ तालाब वाली बिजली डीपी (ट्रांसफार्मर) विभाग की लापरवाही के चलते किसी 'डेथ ट्रैप' से कम नहीं रह गई है। विभाग द्वारा सुरक्षित केबल लाइन न बिछाए जाने के कारण बस्ती के लोग खुले तारों के सहारे घर तक बिजली ले जाने को मजबूर हैं, जो किसी भी समय बड़े हादसे का सबब बन सकता है।

2 साल से गुहार, पर विभाग की आंखें बंद बस्ती के निवासियों का आरोप है कि वे पिछले 2 साल से सुरक्षित केबल लाइन बिछाने की मांग कर रहे हैं। वर्तमान में तालाब की पार पर तारों का अंबार लगा हुआ है, जिसमें उलझ कर आए दिन मवेशी और राहगीर चोटिल हो रहे हैं। बारिश के मौसम में यह खतरा कई गुना बढ़ जाता है, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं हैं।

बकाया बिल के नाम पर 'अंधेरे' की सजा समस्या केवल असुरक्षित तारों तक सीमित नहीं है। विभाग ने बकाया बिल की वसूली के नाम पर पूरी बस्ती की बिजली काट दी है। इस भीषण ठंड में 40 से 45 परिवार अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। बस्ती वालों का कहना है कि, "हम बिल भरने को तैयार हैं, लेकिन विभाग पहले हमारी जान की सुरक्षा सुनिश्चित करे और व्यवस्थित केबल लाइन डाले।"

ग्रामीणों की चेतावनी: सुरक्षा दो, बिल लो ग्रामीणों ने दो-टूक शब्दों में चेतावनी दी है कि यदि विभाग सुरक्षित केबलिंग की व्यवस्था करता है, तो सभी उपभोक्ता तुरंत बकाया राशि जमा कर देंगे। फिलहाल, लटकते हुए मौत के तारों और बिजली कटौती को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। प्रशासन की इस अनदेखी से कभी भी कोई बड़ी जनहानि हो सकती है।