शिवपुरी। शिवपुरी जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पटेवरी में क्रिकेट मैच को लेकर हुआ विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। मैदान पर हुई बहस के बाद आरोपियों ने आदिवासी बस्ती में घुसकर लाठी, सरिया और लोहे की रॉड से मारपीट की, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पीड़ितों ने बताया कि यह घटना गुरुवार शाम करीब 5 बजे हुई। क्रिकेट मैच के दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी, जिसके बाद मामला शांत हो गया था।
हालांकि, कुछ देर बाद आरोपी हथियारों के साथ आदिवासी बस्ती में पहुंचे और राजेंद्र आदिवासी, आशाराम आदिवासी, संतोष आदिवासी, ध्रुव आदिवासी, रानू आदिवासी, अर्जुन आदिवासी, औतारी आदिवासी, हक्के उर्फ रामवीर आदिवासी, भूरा आदिवासी और महाराज आदिवासी सहित कई लोगों पर हमला कर दिया।
हमले में आदिवासी का खून बहा
हमले में आसाराम आदिवासी के दाहिने हाथ की हथेली में गंभीर चोट आई, जिससे काफी खून बह गया। संतोष आदिवासी को यशपाल धाकड़ और अरुण धाकड़ ने लाठी से पीटा, जिससे उसके बाएं कंधे और कलाई में गंभीर चोटें आईं। ध्रुव आदिवासी और रामवीर आदिवासी को भी गंभीर चोटें लगी हैं। सभी घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है।
पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि घटना के बाद आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और हथियार लेकर गाड़ियों में घूम रहे हैं, जिससे बस्ती में दहशत का माहौल है। पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी, कड़ी कार्रवाई और बस्ती में पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि थाना स्तर पर पहले उनकी शिकायतों पर गंभीरता से सुनवाई नहीं हुई।
आठ लोगों के खिलाफ नामजद FIR
गोपालपुर थाना प्रभारी विनोद यादव ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ितों की शिकायत पर आठ लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण में धाराएं बढ़ाई जाएंगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पीड़ितों ने बताया कि यह घटना गुरुवार शाम करीब 5 बजे हुई। क्रिकेट मैच के दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी, जिसके बाद मामला शांत हो गया था।
हालांकि, कुछ देर बाद आरोपी हथियारों के साथ आदिवासी बस्ती में पहुंचे और राजेंद्र आदिवासी, आशाराम आदिवासी, संतोष आदिवासी, ध्रुव आदिवासी, रानू आदिवासी, अर्जुन आदिवासी, औतारी आदिवासी, हक्के उर्फ रामवीर आदिवासी, भूरा आदिवासी और महाराज आदिवासी सहित कई लोगों पर हमला कर दिया।
हमले में आदिवासी का खून बहा
हमले में आसाराम आदिवासी के दाहिने हाथ की हथेली में गंभीर चोट आई, जिससे काफी खून बह गया। संतोष आदिवासी को यशपाल धाकड़ और अरुण धाकड़ ने लाठी से पीटा, जिससे उसके बाएं कंधे और कलाई में गंभीर चोटें आईं। ध्रुव आदिवासी और रामवीर आदिवासी को भी गंभीर चोटें लगी हैं। सभी घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है।
पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि घटना के बाद आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और हथियार लेकर गाड़ियों में घूम रहे हैं, जिससे बस्ती में दहशत का माहौल है। पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी, कड़ी कार्रवाई और बस्ती में पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि थाना स्तर पर पहले उनकी शिकायतों पर गंभीरता से सुनवाई नहीं हुई।
आठ लोगों के खिलाफ नामजद FIR
गोपालपुर थाना प्रभारी विनोद यादव ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ितों की शिकायत पर आठ लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण में धाराएं बढ़ाई जाएंगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।