Shivpuri News: खेतों की मेड़ पर मौत का पहरा,फसलो की रखवाली कर रही है मादा टाइगर MT-6

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी माधव टाइगर रिजर्व की आवारा मादा टाइगर को टाइगर रिजर्व का जंगल पंसद नही आ रहा है। इस मादा टाइगर के कदम जंगल में नही रूक रहे है,यह लगातार टाइगर रिजर्व की सीमा से निकलकर मानव बस्ती की ओर पहुंच रही है और अपनी दहशत बना रही है। नए साल के पहले दिन इस मादा टाइगर ने सतनवाड़ा थाना सीमा में आने वाले और पार्क के समीप सटे गांव डोगर में एक बुर्जुग पर हमला भी कर दिया था।

बांधवगढ़ से रेस्क्यू कर लाई गई यह बाघिन जंगल की गहराइयों में जाने के बजाय गांवों के आसपास के खेतों में घूम रही है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। यह बाघिन सुरवाया क्षेत्र के सरदारपुरा और खुटैला गांव के बीच करीब एक किलोमीटर के दायरे में डेरा डाले हुए है। बुधवार को दिन भर वह खुटैला गांव के एक खेत की मेढ़ पर बैठी रही और शाम होते ही सरदारपुरा गांव की सीमा में दाखिल हो गई।

आम तौर टाइगर पर किसी एक खास स्थान पर अपनी टेरिटरी बनता है लेकिन यह बांधवगढ़ की आवारा मादा टाइगर अपनी टेरिटरी बनाने के मूड में नहीं है यह पूरे टाइगर रिजर्व पर कब्जा करना चाहती है और अपनी दहशत फैलाना चाहती है इस कारण ही मानव बस्तियों के समीप भ्रमण रही है,यह मादा टाइगर पिछले 4 दिनों से लगातार सुरवाया क्षेत्र में देखी जा रही है। इसकी इस क्षेत्र में उपस्थित होने के कारण इस क्षेत्र में भय का माहौल है। हालांकि ट्रेकिंग टीम इस आवारा मादा टाइगर पर नजर बनाए हुए है।