SHUVPURI : हत्या, आत्महत्या और गिरफ्तार, टीकमगढ़ के युवक की मौत, इधर फंदे पर लटका मिला लक्ष्मण

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में कोलारस विधानसभा में 2 मौतें होने की खबर मिल रही है। बदरवास थाना सीमा में एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई वही कोलारस में दूध लेने एक व्यक्ति की लाश पेड़ पर लटकी मिली है। पुलिस ने दोनो ही मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। वही पिछोर विधानसभा में हुई एक हत्या के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजने की कार्यवाही की है।

टीकमगढ़ के युवक की सड़क एक्सीडेंट में मौत
बदरवास। थाना क्षेत्र के चितारा नायरा पेट्रोल पंप के सामने गुरुवार की रात अज्ञात वाहन की टक्कर से टीकमगढ़ निवासी युवक की मौत हो गई। युवक बदरवास में कहीं काम करता था। जानकारी के अनुसार बाइक सवार दिनेश कुमार अहिरवार निवासी ग्राम बमौरी जिला टीकमगढ़ में अज्ञात वाहन ने बदरवास के चिताय नायरा पेट्रोल पंप के सामने टक्कर मार दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवा कर परिजन को सूचना दे दी है। दिनेश बदरवास में रहकर कहीं काम करता था और वह उसी काम से बाइक पर सवार होकर जा रहा था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

दूध लेने घर से निकले युवक का पेड़ पर लटका मिला शव
कोलारस थाना क्षेत्र के शिवपुरी-गुना फोरलेन हाईवे पर गांधी पेट्रोल पंप के सामने खाली खेत में गुरुवार दोपहर एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार लक्ष्मण उम्र 35 साल पुत्र नक्टू जाटव बुधवार शाम करीब 5 बजे दूध लेने की बात कहकर घर से निकले थे। देर रात तक वापस न लौटने पर परिजनों ने रातभर और गुरुवार सुबह से उनकी तलाश की। गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे परिजनों को सूचना मिली कि गांधी पेट्रोल पंप के पास खाली खेत की मेड़ पर स्थित बबूल के पेड़ से एक व्यक्ति फांसी के फंदे पर लटका है। जाकर देखा तो उसकी पहचान लक्ष्मण के रूप में की। परिजन नीचे उतारकर कोलारस अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। लक्ष्मण विवाहित थे और उनके तीन बच्चे हैं, जिनमें दो पुत्र और एक विवाहित पुत्री शामिल हैं। कोलारस पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हत्या के मामले में फरार चल रहे दो आरोपी पकड़े
शिवपुरी भीती थाना थाना क्षेत्र की खोड़ चौकी पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, खोड़ चौकी क्षेत्र के खेरोना में युवक की हत्या के मामले में फरार फूल सिंह उम्र 47 साल, पुत्र दिसुआ आदिवासी, और तुलसीराम उम्र 45 साल, पुत्र देवलाल आदिवासी, निवासीगण ग्राम खेरोना, थाना भौती को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। जहां से पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है। पुलिस पूर्व में इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

Virus-free.www.avast.com