Shivpuri News: कट्टे की दम पर कार से खींचकर युवक के साथ मारपीट, 2 तोले की सोने की चैन भी लूटी

Bhopal Samachar


करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कामाक्षा देवी मंदिर के पास आज दिनदहाड़े दबंगों ने एक युवक का रास्ता रोककर उसके साथ न सिर्फ मारपीट की, बल्कि जान से मारने की धमकी देते हुए लूट की वारदात को भी अंजाम दिया। घटना के बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

रास्ता रोककर कार से नीचे खींचा
जानकारी के अनुसार फरियादी संतोष जाटव उम्र 32 वर्ष निवासी बरसौडी हाल निवासी करैरा ने बताया कि आज सुबह करीब 11:00 बजे की बात हैं वह अपनी कार से बाजार से घर लौट रहे थे। तभी कामांक्षा देवी मंदिर के पास ग्राम मोटा निवासी मंगल यादव अपनी सफेद रंग की स्विफ्ट कार के साथ आया। मंगल यादव और उसके साथ सवार तीन अन्य लोगों ने संतोष की कार के आगे अपनी गाड़ी लगाकर रास्ता रोक लिया।

कट्टे की बट से हमला और जातिसूचक अपमान
आरोपियों ने संतोष को कार से नीचे खींच लिया और जातिसूचक अपशब्दों का प्रयोग करते हुए अभद्रता शुरू कर दी। इसी दौरान एक आरोपी ने कट्टे जैसी किसी वस्तु से संतोष के सिर के दाहिनी तरफ जोरदार प्रहार किया, जिससे वह घायल हो गए। आरोपियों ने मारपीट करते हुए धमकी दी कि, बहुत नेतागिरी करता है, आइंदा नेतागिरी की तो जान से खत्म कर देंगे।

2 तोले की सोने की चेन की लूट
युवक ने बताया कि जाते-जाते मुख्य आरोपी मंगल यादव ने मेरे गले में पहनी हुई करीब 2 तोले वजन की सोने की गोल्ड चैन झपट्टा मारकर लूट ली। इस पूरी घटना को मौके पर मौजूद बाबूलाल जाटव और अन्य प्रत्यक्षदर्शियों ने देखा और बीच-बचाव किया, जिसके बाद आरोपी अपनी कार से फरार हो गए।

पुलिस ने दर्ज किया मामला पीड़ित की शिकायत पर करैरा पुलिस ने मंगल यादव और उसके अन्य साथियों के खिलाफ मारपीट, लूट, जान से मारने की धमकी और अनुसूचित जाति-जनजाति (SC/ST) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।