Shivpuri : बेटी कुंए में गिर गई,प्रेमी की सूचना पर कुंए में मिली नाबालिग की लाश

Bhopal Samachar

करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले एक गांव में एक 17 वर्षीय नाबालिग की लाश मिली है। परिजनों का आरोप है कि गांव के ही एक युवक ने उसके साथ बलात्कार कर उसे कुएं में फेंक दिया है। परिजनों का कहना है कि बेटी की लाश कुँए मे होने की सूचना युवक ने दी थी। घटना बीते 13 जनवरी की रात की बताई जा रही है। पुलिस ने नाबालिग की लाश को कुंए से निकालते हुए बॉडी को पीएम के लिए भेज दिया और इस मामले मे मर्ग कायम कर लिया है।

रात को मिली थी गिरने की सूचना
जानकारी के अनुसार फरियादी नंदराम विश्वकर्मा ग्राम बमारी थाना करैरा ने बताया कि 13 जनवरी 2026 की रात करीब 10:35 बजे की बात हैं गांव के ही कुंवर जू चौहान ने मुझे फोन पर सूचना दी थी कि तुम्हारी बेटी रानी विश्वकर्मा, गांव के बाबू लाल लोधी के कुएं में गिर गई है। सूचना मिलते ही परिजन और आसपास के ग्रामीण तुरंत कुएं की ओर दौड़े।

अंधेरे के कारण रात में नहीं मिली सफलता
रात के समय कुएं में काफी तलाश की गई, लेकिन अंधेरा और पानी गहरा होने के कारण रानी का कुछ पता नहीं चल सका। परिजन और ग्रामीण पूरी रात कुएं के पास ही डटे रहे और भगवान से उसकी सलामती की दुआ मांगते रहे।

सुबह कांटा डालने पर मिला शव
अगली सुबह बीती 14 जनवरी को रोशनी होते ही ग्रामीणों की मदद से कुएं में कांटा डालकर फिर से तलाश शुरू की गई। कड़ी मशक्कत के बाद रानी का मृत शरीर पानी से बाहर निकाला गया। बेटी का शव देखते ही परिजनों का बुरा हाल हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

प्रेम प्रसंग था गांव के रहने वाले लड़के से
वहीं मृतक रानी विश्वकर्मा के परिजनों का कहना है कि मेरी बेटी का गांव ही कुंवर सिंह चौहान से प्रेम प्रसंग चल रहा था, और सबसे पहले हमें कुंवर सिंह चौहान ने ही फोन पर बताया कि रानी कुए में गिर गई है, जिसके बाद हमने उसकी तलाश कुएं में की,लेकिन रात के अंधेरे के कारण कुछ भी नजर नहीं आया,सुबह ही रानी का शव कुएं में मिला। और हमें आशंका है कि कुंवर सिंह चौहान ने ही रानी के साथ कुछ गलत करते हुए उसे कुएं में फेंक दिया।