Shivpuri में मीटर में बिजली चोरी पकड़ी तो JE को पीटा, पुराना मीटर छीनकर घर में छुपाया

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत इमामबाड़ा इलाके में बिजली चोरी रोकने गई विद्युत विभाग की टीम पर हमले का मामला सामने आया है। मीटर रीडिंग कम होने पर जब अधिकारियों ने मीटर बदला और पुराना मीटर जब्त करना चाहा, तो दो भाइयों ने सहायक यंत्री (JE) के साथ मारपीट कर दी। आरोपियों ने न केवल सरकारी काम में बाधा डाली, बल्कि पुराना मीटर भी छीनकर घर में छुपा लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।"

जानकारी के अनुसार शहर के पश्चिमी जोन के सहायक यंत्री मनमोहन सिंह पाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सोमवार की शाम 4 बजे अपने साथी स्टाफ डीई श्रवण कुमार पटेल, आउटसोर्स कपिल सेन, राहुल लक्षकार, राजेंद्र प्रजापति के साथ इमामबाड़ा पहुंचे थे। इमामबाड़ा में स्वर्गीय राशिद खान के कनेक्शन 2628009721 को चेक किया। घर से मोहसिन खान के सामने चेकिंग की कार्रवाई चल रही थी।

मीटर रीडिंग कम होने से मीटर की जांच के लिए हमने मीटर उतार लिया और दूसरा नया मीटर लगा दिया। कार्रवाई के दस्तावेज तैयार कर लिए थे। शाम 6 बजे हमने मोहसिन से हस्ताक्षर करने को कहा तो उसने हस्ताक्षर नहीं किए। तभी वहां मोहसिन का बड़ा भाई अमजद खान आया और हमारी शासकीय कार्रवाई का विरोध किया।

हमने अपने साथी सहायक यंत्री रविंद्र जैन को बुला लिया। उनके कहने पर भी मोहसिन ने हस्ताक्षर नहीं किए तो हम पुराना मीटर अपने साथ लाने लगे। अचानक अमजद खान ने गाली-गलौज कर मारपीट की। मोहसिन ने हमें पुराना मीटर नहीं लाने दिया और अपने घर में छुपा दिया। फिर मोहसिन और अमजद खान बोले कि आइंदा मीटर चेक करने आए तो तुम्हें जान से खत्म कर देंगे। पुलिस ने दोनों भाइयों पर केस दर्ज कर लिया है।