Shivpuri शहर के वार्ड 23 के लोग सीवर वाला पानी पीने को मजबूर,पढिए पूरी खबर

Bhopal Samachar

शिवपुरी। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और प्रदेश का के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के भागीरथपुरा में जहरीला पानी पीने से लगभग 20 लोगों की मौत के बाद मचे बवाल के कारण मप्र के सभी निकायों को स्वच्छ पानी का अलर्ट सरकार ने जारी कर दिया था। सीएम के स्पष्ट निर्देश थे कि दूषित पानी की शिकायत पर तत्काल एक्शन हो,लेकिन शिवपुरी नगर पालिका अपने मोड से बाहर नहीं आई है इसका प्रत्यक्ष उदाहरण हमें शिवपुरी शहर के वार्ड क्रमांक 23 में देखने को मिल रहा है।

स्थिति यह है कि शहर के छह हजार आबादी वाले वार्ड-23 में लोगों के घरों में सीवर युक्त गंदा पानी सप्लाई हो रहा है। खास बात यह है कि नगर पालिका को दस दिन पहले मामले की शिकायत दर्ज करा दी गई है, लेकिन अभी तक पानी की लाइन सही नहीं हुई है।

जानकारी के अनुसार इमामबाड़े पर वार्ड-23 में पीएसक्यू लाइन वाले मोड़ पर पानी की पाइप लाइन नाली में डली हुई है। यह पाइप लाइन कई दिन पहले से लीक हो गई। ऐसे में जब से शिवपुरी में मड़ीखेड़ा जलावर्धन योजना की फूटी हुई पाइप लाइन सही हुई है, तब से वार्ड-23 की इस लाइन से लगातार गंदा पानी सप्लाई हो रहा है। लोगों के अनुसार पाइप लाइन नाली में डली हुई है। ऐसे में जब भी पानी आता है तो लीकेज में से नाली का गंदा, सीवर युक्त पानी लोगों के घरों में नलों के माध्यम से जा रहा है। वार्ड पार्षद द्वारा भी इस लीक पाइप लाइन की शिकायत नगर पालिका के जल प्रभारी को दर्ज करवा दी गई है।इसके बावजूद 16 जनवरी तक पानी की यह पाइप लाइन सही नहीं की गई है। लोग गंदे पानी की सप्लाई से परेशान हो चुके हैं।

कालोनी वालों का कहना है कि जब गंदे पानी की सप्लाई ने तूल पकड़ा तो 13 जनवरी को कुछ मजदूर आए थे, वह गड्ढा खोद कर यह कहते हुए चले गए कि अब कल आकर पाइप लाइन सही करेंगे, लेकिन आज तक पानी की लाइन नहीं सुधरी है।

इसका परिणाम यह हो रहा है कि जिन लोगों के घर लाइन के लीकेज के आसपास हैं, उनके यहां तो पूरी तरह से सड़ांध मारता हुआ पानी पहुंच रहा है। हालांकि जैसे-जैसे लीकेज से दूर पानी की सप्लाई हो रही है, वहां पर पानी कुछ हद तक साफ रहा है, क्योंकि सीवर के पानी में साफ पानी की मात्रा बढ़ जा रहा है। इस स्थिति में कुछ लोगों ने इस पानी को पी तक लिया, लेकिन जब उन्हें यह पता चला कि लाइन में सीवर का पानी आ रहा है तो उन्होंने पानी का उपयोग पीने में करना छोड़ा।

इनका कहना है
मैं पाइप लाइन लीक होने के संबंध में प्रभारी को कई बार बता चुका हूँ, परंतु कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही। सिर्फ सही करने का आश्वासन दे देते हैं। अब तक पाइप लाइन सही नहीं की गई है।
रसीद खान बबलू पार्षद, वार्ड-23

हमारे घरों में पिछले कई दिनों से गंदा पानी आ रहा है। नगर पालिका को शिकायत दर्ज करवा दी गई है, लेकिन शिकायत के कई दिनों बाद भी लाइन सही नहीं करवाई गई है। जकी खान, स्थानीय निवासी वार्ड-23

मैंने इस संबंध में सहायक यंत्री को लाइन सही करवाने के निर्देश दिए थे। अगर लाइन नहीं जुड़ी है तो मैं उनसे पता करता हूं। आखिर क्या कारण रहे कि अब तक लाइन नहीं जुड़ पाई।
इशांक धाकड़ सीएमओ शिवपुरी।