शिवपुरी। शिवपुरी के गुना-शिवपुरी रोड स्थित एक होटल में चोरी की वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने होटल संचालक के सिरहाने रखी पैंट की जेब और अलमारी से कुल 64 हजार रुपए नकद चुरा लिए। होटल संचालक ने देहात थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
पीड़ित हाकिम सिंह परिहार उम्र 45 साल, निवासी लाल माटी, आजाद नगर, कोतवाली क्षेत्र, ने पुलिस को बताया कि यह घटना 15 जनवरी की रात की है। रात करीब 9 बजे होटल बंद करने के बाद वे होटल में ही सो गए थे।
अगली सुबह लगभग 5 बजे नींद खुलने पर उन्हें अपनी सिरहाने रखी पैंट गायब मिली। पैंट की जेब में 16 हजार रुपए नकद और अलमारी की चाबी रखी हुई थी। चाबी न मिलने पर जब उन्होंने अलमारी की जांच की, तो उसमें रखे 48 हजार रुपए भी गायब पाए गए। इस तरह कुल 64 हजार रुपए की नकदी चोरी हो गई।
हाकिम सिंह परिहार ने थाना देहात में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी का आवेदन दिया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर संदिग्धों की तलाश कर रही है।
पीड़ित हाकिम सिंह परिहार उम्र 45 साल, निवासी लाल माटी, आजाद नगर, कोतवाली क्षेत्र, ने पुलिस को बताया कि यह घटना 15 जनवरी की रात की है। रात करीब 9 बजे होटल बंद करने के बाद वे होटल में ही सो गए थे।
अगली सुबह लगभग 5 बजे नींद खुलने पर उन्हें अपनी सिरहाने रखी पैंट गायब मिली। पैंट की जेब में 16 हजार रुपए नकद और अलमारी की चाबी रखी हुई थी। चाबी न मिलने पर जब उन्होंने अलमारी की जांच की, तो उसमें रखे 48 हजार रुपए भी गायब पाए गए। इस तरह कुल 64 हजार रुपए की नकदी चोरी हो गई।
हाकिम सिंह परिहार ने थाना देहात में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ चोरी का आवेदन दिया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर संदिग्धों की तलाश कर रही है।