एक्सरे ललित मुदगल शिवपुरी। शिवपुरी जिले में बैंक के कियोस्क पर फर्जीवाड़े की कई खबर सामने आती रहती है लेकिन शिवपुरी जिले में संचालित एक एसबीआई के कियोस्क संचालक ने फर्जी एफडी बनाकर देने का मामला सामने आया है। हालांकि इस मामले की शिकायत पुलिस को की जा चुकी है लेकिन पुलिस ने अभी एक्शन नहीं लिया है। इस कियोस्क संचालक ने लगभग 50 लाख का फर्जीवाड़ा किया है। एक दर्जन से अधिक आवेदन पुलिस तक पहुंच चुके है।
शिवपुरी जिले की सतनवाड़ा थाना सीमा में निवास करने वाली रजनी पत्नी प्रताप कुशवाह ने सतनवाड़ा थाने में शिकायत की है,इस शिकायत में लिखा गया है कि उसने नरवर रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के कियोस्क केंद्र (CSP Code: 328008456)से एक लाख रुपए की एफडी की थी। कियोस्क संचालक ने उससे एक लाख रुपए जमा कर एफडी प्रिंट करके दी थी। जब इस कियोस्क संचालक की धोखाधडी की खबर सामने आई तो मैने अपनी एफडी शिवपुरी शहर में गुरुद्वारे वाली एसबीआई बैंक की शाखा में चेक कराई तो वह फर्जी निकली।
सतनवाड़ा क्षेत्र की रजनी कुशवाह अकेली नहीं है,इस प्रकार की कई फर्जी एफडी अब सामने निकलकर आ चुकी है। फर्जी एफडी के कई आवेदन सतनवाड़ा पुलिस तक पहुंच चुके है। कुल मिलाकर इस एसबीआई के कियोस्क संचालक ने लगभग 10 लाख रुपए की एफडी फर्जी प्रिंट कर दी है।
लाखो रूपए का अंगूठा बार
इसी प्रकार हरिसिंह बघेल के 30 हजार,रामकली पाल के 17 हजार,रामबती आदिवासी के 61 हजार,राजकुमारी पत्नी शंकर कुशवाह के खाते से 45 हजार की चोरी,शंकर कुशवाह के खाते से 20 हजार गायब,रम्मो बाई पत्नी गोपाल कुशवाह के खाते में 30 हजार से अधिक का चूना,किरण जाटव के खाते से 38 हजार गायब,कमलाबाई के खाते से 40 हजार हुए चोरी,विमला पाल के अकाउंट से 30 हजार लापता,सबो बाई पत्नी लखन कुशवाह के खाते में 40 हजार की गडबडी,किरन पत्नी गजराज जाटव के खाते में 25 हजार की सेंध,रानी पत्नी संतोष बाथम के खाते से 40 हजार गायब हो चुके है। जगदीश कुशवाह की 2 लाख 77 हजार की फर्जी एफडी,मुन्नी पति जगदीश कुशवाह की 53 हजार की फर्जी एफडी,रजनी कुशवाह की 1 लाख की फर्जी एफडी सामने आ चुकी है।
सैकड़ों लोगों की पास बुक में लगाई आग
बताया जा रहा है कि इस कियोस्क संचालक ने सैकड़ों लोगों की पास बुक में आग लगा दी है और कई लोगों की पासबुक रिचैकिंग के नाम पर जब्त करके रखी हुई है। हाथ से लिखित पासबुक बनाकर लोगों को दी है और इसमें लेनदेन का हिसाब हाथ से लिखा जाता था। जब इन लोगों ने मुख्य बैंक में जाकर अपने अकाउंट चेक कराया तो फर्जीवाड़ा सामने आया है।
10 साल में फर्जीवाड़ा कर तान दिया स्कूल
सतनवाड़ा के नरवर रोड पर स्थित एसबीआई का कियोस्क प्रदीप सक्सैना के नाम से दर्ज है,इस कियोस्क का पूरा काम एक कर्मचारी अजय खटीक और प्रदीप सक्सैना का पुत्र देखता था। सतनवाड़ा के लोगों का कहना है कि इस कियोस्क संचालक ने फर्जीवाड़ा करके सतनवाडा में 2 मंजिल स्कूल का निर्माण कर लिया है,यह पूरा फर्जीवाड़ा सक्सेना फैमिली ने किया और अब यह अपने कर्मचारी को फसाने का प्रयास कर रहे हैं। इस मामले में अजय खटीक ने भी इस फर्जी वाडे को लेकर एसपी आफिस में एक आवेदन दिया है।
कुल मिलाकर शिवपुरी जिले में एफडी करने का फर्जीवाड़ा यह पहली बार सामने आया है। एसबीआई के अधिकारियों ने अभी तक इस कियोस्क संचालक के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है,फर्जी एफडी कांड मे एसबीआई के अधिकारी भी मिले होने की संभावना जताई जा रही है,अभी तक इस कियोस्क को एसबीआई ने बंद नहीं किया है। इससे पूर्व भी इस प्रकार की शिकायत बैंक प्रबंधन को की गई थी लेकिन कार्यवाही नहीं होने के कारण इस सक्सेना फैमिली ने आधा करोड़ का स्कैम कर दिया है।
शिवपुरी समाचार के रिपोर्टर राजेंद्र बाथम ने खोला यह स्कैम
शिवपुरी समाचार डॉट कॉम के सतनवाड़ा के रिपोर्टर राजेंद्र बाथम ने इस कियोस्क संचालक की 6100 रुपये के फर्जीवाड़े की खबर का प्रकाशन किया था। इस खबर में लिखा गया था कि
पीड़ित महिला रामबती पत्नी बलराम आदिवासी, निवासी ग्राम सतनवाड़ा कलां ने बताया कि वह बीती 29 सितंबर 2025 को अपने खाते का बैलेंस चेक कराने कियोस्क पर गई थीं। वहां मौजूद संचालक अजय खाटिक ने महिला का अंगूठा लगवाया और फिर सर्वर डाउन होने का बहाना बनाकर उन्हें वापस भेज दिया।
महिला को संदेह तब हुआ जब वह बार-बार चक्कर लगाने के बाद भी बैलेंस नहीं जान सकी। 1 नवंबर 2025 को जब उन्होंने दोबारा अपना खाता विवरण (स्टेटमेंट) चेक करवाया, तो उनके होश उड़ गए। स्टेटमेंट में दर्ज था कि 29 सितंबर को ही उनके खाते से ₹6100 निकाले जा चुके थे। इस पहली खबर के प्रकाशन के बाद इस कियोस्क पर खोले गए खाताधारकों ने अपना अकाउंट चेक करया तो प्रत्येक खाते में गडबडी निकलने लगी। 6 हजार सौ रुपए की पहली खबर के बाद लगभग 50 लाख का स्कैम अभी तक सामने आ चुका है। 15 आवेदन पुलिस के पास पहुंच चुके है,सतनवाड़ा पुलिस ने इस मामले में अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है,वह अभी जांच कर रही है।
इसलिए आधा करोड़ का अनुमान
अभी तक 10 लाख रुपए की गडबडी की शिकायत प्राप्त हो चुकी है। इस कियोस्क पर लगभग 400 लोगों ने अपना अकाउंट खोला है,सतनवाड़ा कस्बे में रहने वाले 15 लोगों के खातों में 10 लाख रुपए की धोखेबाजी की खबर आ चुकी है। ऐसे सैकड़ों खाताधारक भी है जिनकी पास बुक गायब हो चुकी और और ऐसे भी कई लोग समाने आए है जिनकी पासबुक इसी कियोस्क में रखी हुई है। वह इस बंद कियोस्क के खुलने का इंतजार कर रहे है कि अपनी पासबुक कियोस्क संचालक से ले और अपने खाते का मिलान करे।
शिवपुरी जिले की सतनवाड़ा थाना सीमा में निवास करने वाली रजनी पत्नी प्रताप कुशवाह ने सतनवाड़ा थाने में शिकायत की है,इस शिकायत में लिखा गया है कि उसने नरवर रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के कियोस्क केंद्र (CSP Code: 328008456)से एक लाख रुपए की एफडी की थी। कियोस्क संचालक ने उससे एक लाख रुपए जमा कर एफडी प्रिंट करके दी थी। जब इस कियोस्क संचालक की धोखाधडी की खबर सामने आई तो मैने अपनी एफडी शिवपुरी शहर में गुरुद्वारे वाली एसबीआई बैंक की शाखा में चेक कराई तो वह फर्जी निकली।
सतनवाड़ा क्षेत्र की रजनी कुशवाह अकेली नहीं है,इस प्रकार की कई फर्जी एफडी अब सामने निकलकर आ चुकी है। फर्जी एफडी के कई आवेदन सतनवाड़ा पुलिस तक पहुंच चुके है। कुल मिलाकर इस एसबीआई के कियोस्क संचालक ने लगभग 10 लाख रुपए की एफडी फर्जी प्रिंट कर दी है।
लाखो रूपए का अंगूठा बार
इसी प्रकार हरिसिंह बघेल के 30 हजार,रामकली पाल के 17 हजार,रामबती आदिवासी के 61 हजार,राजकुमारी पत्नी शंकर कुशवाह के खाते से 45 हजार की चोरी,शंकर कुशवाह के खाते से 20 हजार गायब,रम्मो बाई पत्नी गोपाल कुशवाह के खाते में 30 हजार से अधिक का चूना,किरण जाटव के खाते से 38 हजार गायब,कमलाबाई के खाते से 40 हजार हुए चोरी,विमला पाल के अकाउंट से 30 हजार लापता,सबो बाई पत्नी लखन कुशवाह के खाते में 40 हजार की गडबडी,किरन पत्नी गजराज जाटव के खाते में 25 हजार की सेंध,रानी पत्नी संतोष बाथम के खाते से 40 हजार गायब हो चुके है। जगदीश कुशवाह की 2 लाख 77 हजार की फर्जी एफडी,मुन्नी पति जगदीश कुशवाह की 53 हजार की फर्जी एफडी,रजनी कुशवाह की 1 लाख की फर्जी एफडी सामने आ चुकी है।
सैकड़ों लोगों की पास बुक में लगाई आग
बताया जा रहा है कि इस कियोस्क संचालक ने सैकड़ों लोगों की पास बुक में आग लगा दी है और कई लोगों की पासबुक रिचैकिंग के नाम पर जब्त करके रखी हुई है। हाथ से लिखित पासबुक बनाकर लोगों को दी है और इसमें लेनदेन का हिसाब हाथ से लिखा जाता था। जब इन लोगों ने मुख्य बैंक में जाकर अपने अकाउंट चेक कराया तो फर्जीवाड़ा सामने आया है।
10 साल में फर्जीवाड़ा कर तान दिया स्कूल
सतनवाड़ा के नरवर रोड पर स्थित एसबीआई का कियोस्क प्रदीप सक्सैना के नाम से दर्ज है,इस कियोस्क का पूरा काम एक कर्मचारी अजय खटीक और प्रदीप सक्सैना का पुत्र देखता था। सतनवाड़ा के लोगों का कहना है कि इस कियोस्क संचालक ने फर्जीवाड़ा करके सतनवाडा में 2 मंजिल स्कूल का निर्माण कर लिया है,यह पूरा फर्जीवाड़ा सक्सेना फैमिली ने किया और अब यह अपने कर्मचारी को फसाने का प्रयास कर रहे हैं। इस मामले में अजय खटीक ने भी इस फर्जी वाडे को लेकर एसपी आफिस में एक आवेदन दिया है।
कुल मिलाकर शिवपुरी जिले में एफडी करने का फर्जीवाड़ा यह पहली बार सामने आया है। एसबीआई के अधिकारियों ने अभी तक इस कियोस्क संचालक के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है,फर्जी एफडी कांड मे एसबीआई के अधिकारी भी मिले होने की संभावना जताई जा रही है,अभी तक इस कियोस्क को एसबीआई ने बंद नहीं किया है। इससे पूर्व भी इस प्रकार की शिकायत बैंक प्रबंधन को की गई थी लेकिन कार्यवाही नहीं होने के कारण इस सक्सेना फैमिली ने आधा करोड़ का स्कैम कर दिया है।
शिवपुरी समाचार के रिपोर्टर राजेंद्र बाथम ने खोला यह स्कैम
शिवपुरी समाचार डॉट कॉम के सतनवाड़ा के रिपोर्टर राजेंद्र बाथम ने इस कियोस्क संचालक की 6100 रुपये के फर्जीवाड़े की खबर का प्रकाशन किया था। इस खबर में लिखा गया था कि
पीड़ित महिला रामबती पत्नी बलराम आदिवासी, निवासी ग्राम सतनवाड़ा कलां ने बताया कि वह बीती 29 सितंबर 2025 को अपने खाते का बैलेंस चेक कराने कियोस्क पर गई थीं। वहां मौजूद संचालक अजय खाटिक ने महिला का अंगूठा लगवाया और फिर सर्वर डाउन होने का बहाना बनाकर उन्हें वापस भेज दिया।
महिला को संदेह तब हुआ जब वह बार-बार चक्कर लगाने के बाद भी बैलेंस नहीं जान सकी। 1 नवंबर 2025 को जब उन्होंने दोबारा अपना खाता विवरण (स्टेटमेंट) चेक करवाया, तो उनके होश उड़ गए। स्टेटमेंट में दर्ज था कि 29 सितंबर को ही उनके खाते से ₹6100 निकाले जा चुके थे। इस पहली खबर के प्रकाशन के बाद इस कियोस्क पर खोले गए खाताधारकों ने अपना अकाउंट चेक करया तो प्रत्येक खाते में गडबडी निकलने लगी। 6 हजार सौ रुपए की पहली खबर के बाद लगभग 50 लाख का स्कैम अभी तक सामने आ चुका है। 15 आवेदन पुलिस के पास पहुंच चुके है,सतनवाड़ा पुलिस ने इस मामले में अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है,वह अभी जांच कर रही है।
इसलिए आधा करोड़ का अनुमान
अभी तक 10 लाख रुपए की गडबडी की शिकायत प्राप्त हो चुकी है। इस कियोस्क पर लगभग 400 लोगों ने अपना अकाउंट खोला है,सतनवाड़ा कस्बे में रहने वाले 15 लोगों के खातों में 10 लाख रुपए की धोखेबाजी की खबर आ चुकी है। ऐसे सैकड़ों खाताधारक भी है जिनकी पास बुक गायब हो चुकी और और ऐसे भी कई लोग समाने आए है जिनकी पासबुक इसी कियोस्क में रखी हुई है। वह इस बंद कियोस्क के खुलने का इंतजार कर रहे है कि अपनी पासबुक कियोस्क संचालक से ले और अपने खाते का मिलान करे।