शिवपुरी नपा का नया अंदाज: 6 करोड़ से बनेगा भव्य प्रशासनिक भवन,पढिए और भी

Bhopal Samachar

शिवपुरी। सन 2026 का सूर्योदय हो चुका है,शिवपुरी के विकास का बना 2025 में ब्लूप्रिंट 2026 में आकार लेने की उम्मीद है। इस उम्मीद में मेडिकल कॉलेज के पास नगर पालिका का नवीन भवन 6 करोड़ की लागत से तैयार होगा तो वही शहर के 9 चौराहों का भी कायाकल्प 2 करोड़ रुपए से होगा।

कचरा निष्पादन के क्षेत्र में भी नगर पालिका बेहतर कार्य करेगी। इतना ही नहीं स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी कई नई योजनाओं को मूर्त रूप दिया जाएगा। इनमें मेडिकल कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएट सीटें बढ़ने के साथ ही नर्सिंग कॉलेज भी शुरू होगा।

शिवपुरी में वैसे तो कई नए विकास कार्यों के क्रियान्वयन के लिए पूरा मसौदा तैयार हो गया है। कुछ मामले भोपाल स्तर से अटके हैं तो कुछ की स्वीकृति मिलने को है। ऐसे मैं समय के साथ शिवपुरी में महानगरों की तर्ज पर आधुनिक सुख-सुविधाएं नगरीय निकाय से लेकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में देखने को मिलेंगी।

नगर पालिका अपने नए ग्रीन भवन के लिए एक प्रस्ताव बनाकर भोपाल में अपने वरिष्ठ कार्यालय को भेज चुकी है। नए साल की शुरुआत में ही इसे प्रस्ताव को हरी झंडी मिलते ही मेडिकल कॉलेज के पास खाली पड़ी नगर पालिका की 5 बीघा जमीन में से कुछ जगह का उपयोग करते हुए 6 करोड़ रुपए की लागत से नगर पालिका का प्रशासनिक भवन तैयार होगा। इसमें नगर पालिका अध्यक्ष, सीएमओ से लेकर अन्य प्रशासनिक शाखाएं संचालित होगी। वही शहर में पुराना कार्यालय भी चलता रहेगा, जिसमें शेष बचे काम होते रहेंगे।

स्वास्थ्य सेवाओं में हो रहा है विस्तार
मेडिकल के क्षेत्र में भी शिवपुरी जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों को मिलेगी। पिछोर में नवनिर्मित 100 बिस्तरीय अस्पताल चालू होगा। बैराड़ में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक के साथ अचरौनी, भौंती व सोन्हर में पीएचसी केन्द्रों की शुरुआत होगी। नर्सिंग भवन का काम पूरा होने को है तो इसी साल के आखिरी तक नर्सिंग कॉलेज भी शुरू हो जाएगा।

मेडिकल कॉलेज में अभी तक 22 सीटों पर ही पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होती थी। इस साल से 11 सीटें अतिरिक्त जुड़ जाएंगी और कुल 33 सीटें होंगी। मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने शासन को प्रस्ताव भेजा है कि अभी एमबीबीएस में 100 सीटें है, इनको भी बढ़ाकर 150 की जाए। मेडिकल कॉलेज में बेरा जांच की सुविधा भी मरीजों को मिलेगी।

ये कार्य भी होंगे
नपा ने इस साल की शुरुआत में ही कुछ नए कचरा वाहन लेने की योजना बना ली है। जल्द ही सभी 39 वार्डों में एक-एक कचरा वाहन पहुंचेगा और डोर टू डोर कचरा एकत्रित करेगा। कचरा निष्पादन के लिए ट्रेचिंग ग्राउंड में मार्च में बायो सीएनजी प्लांट चालू होगा। साथ ही गीले व सूखे कचरे का निष्पादन करने के लिए भी संयंत्र लगेंगे। सिटी विजन के तहत शहर के दोनों प्रवेश स्थल पर भव्य द्वार बनेंगे। शहर के मुख्य 9 चौराहों के जीर्णोद्धार का काम दो करोड़ से कराया जाएगा।

शहर के लिए संपत्तियों की जानकारी लेने के लिए जीआईएस सर्वे होगा जिससे लोग अपना संपति कर ऑनलाइन घर बैठे जमा कर सकेंगे। बस स्टैंड का नवीनीकरण, दीनदयाल प्रसाद घर के साथ आश्रय स्थल तैयार होंगे। 100 से 150 श्वानों को रखने व उनकी नसबंदी के लिए बाणगंगा के पास नपा एक सेल्टर हॉम भी बनाएगा। गोशाला की क्षमता भी 400 से बढ़ाकर 700 की जाएगी।

यह बोले जिलाधीश
शहर सहित जिले में हर क्षेत्र में कई शहर सहित जिले में हर क्षेत्र में कई विकास कार्यों पर काम चल रहा करने के साथ कई नए काम भी नए साल 2026 में होंगे। स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी बेहतर व्यवस्थाएं हो रही है। नगर पालिका से भी कई नए काम होंगे। इसके लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा।
रविन्द्र कुमार चौधरी, कलेक्टर, शिवपुरी।

Virus-free.www.avast.com