शिवपुरी। शिवपुरी माधव टाइगर रिजर्व की सीमा से सटे डोंगर ग्राम पंचायत में निवास करने वाले एक किसान और मादा टाइगर MT-6 ने आज सुबह 7 बजे हमला कर दिया। इस हमले में किसान बुरी तरह जख्मी हो गया है। उपचार के लिए उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है जब बाघ ने हमला किया था उस समय किसान खेत में शौच करने गया था।
जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले के सतनवाड़ा थाना सीमा में आने वाले डोगर गांव में निवास करने वाले 75 वर्षीय वृद्ध शिवलाल पाल आज सुबह 7 बजे खेत में शौच करने गया था,उसी समय अचानक से माधव टाइगर की रिजर्व की मादा टाइगर एमटी-6 ने हमला कर दिया।
जिस समय मादा टाइगर ने हमला किया था उस समय खेतों के आसपास अन्य लोग थे,हमला होते देख वह चीखने चिल्लाने लगे,जिससे मादा टाइगर भयभीत हो गई और भाग गई। घायल बुर्जुग को तत्काल जिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि मादा टाइगर ने बुजुर्ग को तीन जगह से घायल कर दिया है।
मौके पर पहुंचे माधव टाइगर रिजर्व के अस्टिेंट डायरेक्टर ने बताया कि सुबह इस क्षेत्र में मादा टाइगर की मूमैंट थी और ट्रेकिंग टीम उसे ट्रैक कर रही थी,लेकिन कोहरा घना होने के कारण ट्रेकिंग टीम उसे देख नहीं पा रही थी। हमें सूचना मिली थी कि मादा टाइगर ने एक बुजुर्ग पर हमला कर दिया है।
डोगर गांव माधव टाइगर रिजर्व की सीमा से बहार है और इस क्षेत्र में रिजर्व की एक मीटर उंची बाउंड्री बनी हुई है। बाघ ने बाउंड्री को क्रॉस किया और गांव के रहवासी क्षेत्र में घुस आया है। इस घटना के कारण इस क्षेत्र के रहवासियों में डर का माहौल उत्पन्न हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि टाइगर रिजर्व में जो नया टाइगर आया है वह आमखोर है बांधवगढ़ मे इस टाइगर ने कई लोगों पर हमला किया है जिसमें कई लोगों की जान भी जा चुकी है।
जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले के सतनवाड़ा थाना सीमा में आने वाले डोगर गांव में निवास करने वाले 75 वर्षीय वृद्ध शिवलाल पाल आज सुबह 7 बजे खेत में शौच करने गया था,उसी समय अचानक से माधव टाइगर की रिजर्व की मादा टाइगर एमटी-6 ने हमला कर दिया।
जिस समय मादा टाइगर ने हमला किया था उस समय खेतों के आसपास अन्य लोग थे,हमला होते देख वह चीखने चिल्लाने लगे,जिससे मादा टाइगर भयभीत हो गई और भाग गई। घायल बुर्जुग को तत्काल जिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि मादा टाइगर ने बुजुर्ग को तीन जगह से घायल कर दिया है।
मौके पर पहुंचे माधव टाइगर रिजर्व के अस्टिेंट डायरेक्टर ने बताया कि सुबह इस क्षेत्र में मादा टाइगर की मूमैंट थी और ट्रेकिंग टीम उसे ट्रैक कर रही थी,लेकिन कोहरा घना होने के कारण ट्रेकिंग टीम उसे देख नहीं पा रही थी। हमें सूचना मिली थी कि मादा टाइगर ने एक बुजुर्ग पर हमला कर दिया है।
डोगर गांव माधव टाइगर रिजर्व की सीमा से बहार है और इस क्षेत्र में रिजर्व की एक मीटर उंची बाउंड्री बनी हुई है। बाघ ने बाउंड्री को क्रॉस किया और गांव के रहवासी क्षेत्र में घुस आया है। इस घटना के कारण इस क्षेत्र के रहवासियों में डर का माहौल उत्पन्न हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि टाइगर रिजर्व में जो नया टाइगर आया है वह आमखोर है बांधवगढ़ मे इस टाइगर ने कई लोगों पर हमला किया है जिसमें कई लोगों की जान भी जा चुकी है।