POHRI में तेज रफ्तार का तांडव: टमाटर भरे ट्रक ने सैलून संचालक को कुचला

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पोहरी थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक सड़क हादसे में सैलून संचालक की मौत हो गई। भदरौनी क्रॉसिंग पर अज्ञात आयशर मिनी ट्रक ने राह चलते युवक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार, भदरौनी गांव निवासी 38 वर्षीय सेवक सेन झिरी गांव के बस स्टैंड पर सैलून की दुकान चलाते थे। सोमवार शाम वे अपनी दुकान बंद कर बस से भदरौनी क्रॉसिंग पर उतरे थे और पैदल अपने गांव की ओर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार आयशर मिनी ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

जल्दबाजी और लापरवाही के कारण हुआ हादसा
हादसे की सूचना मिलते ही परिजन तत्काल सेवक सेन को जिला अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई धर्मेंद्र सेन ने बताया कि इन दिनों क्षेत्र में टमाटर से भरे भारी वाहन लगातार तेज गति से गुजर रहे हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि जल्दबाजी और लापरवाही के कारण ही यह हादसा हुआ, जिसमें उनके भाई की जान चली गई। पोहरी पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया और अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।