शिवपुरी। शिवपुरी समाचार डॉट कॉम की खबर का असर हुआ है। खबर के असर में जिला कांग्रेस ने स्वदेशी जागरण मंच शिवपुरी के संयोजक गोपाल गौड़ से 22 लाख की वसूली की डिमांड की मांग की है। इस मामले में शिवपुरी समाचार डॉट कॉम ने शिवपुरी में स्वदेशी मेला अर्थात मुफ्त का चंदन घिस मेरे नंदन @ गोपाल K गौड़ शीर्षक से खबर का प्रकाशन किया था।
आज मंगलवार को शिवपुरी के गांधी पार्क में लग रहे स्वदेशी जागरण मंच के मेला को लेकर कांग्रेस ने नगर पालिका पर अध्यक्ष गायत्री शर्मा को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें पूरे मामले की कार्रवाई और जांच की मांग की हैं।
कांग्रेस का आरोप है कि नगर पालिका परिषद ने पूर्व में गांधी पार्क मैदान की भूमि 75 रुपए प्रति वर्गफीट के हिसाब से किराए पर देने का प्रस्ताव पारित किया था। हालांकि, परिषद के इस निर्णय की अनदेखी करते हुए स्वदेशी मेला को निशुल्क भूमि उपलब्ध कराई गई। इससे नगर पालिका को लगभग 22 लाख रुपए के राजस्व नुकसान का अनुमान है।
शिवपुरी में गांधी पार्क मे स्वदेशी जागरण मंच के बैनर तले लगाए गए मेले में स्वदेशी जागरण मंच शिवपुरी के संयोजक गोपाल गौड़ ने स्वदेशी के नाम पर प्रशासन पर प्रेशर बनाकर नगर पालिका के 12 लाख का नुकसान कर दिया। इससे पूर्व यह जगह स्वदेशी फैमिली मेघा फेयर बाजार ने गांधी पार्क में मेला लगाने की अनुमति प्राप्त की थी,लेकिन इसी समय स्वदेशी मंच का मेला लग गया और स्वदेशी मेघा फेयर के नगर पालिका में जमा 11 लाख 50 हजार रूपये वापिस करने पडे।
मंच पर 25 हजार की कुर्सी की कीमत
नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि इस मेले के नाम पर लूट की जा रही है। मेरे पास मेला सयोजंक का गोपाल कृष्ण गौड़ का फोन आया था कहा था कि आप हमे मेले में 25 हजार का चंदा दो और अपना फोटो इस मेले के बैनर पोस्टर पर लगेगा और मंच पर कुर्सी मिलेगी,हमरे सम्मान मना कर दिया कि एक मंच की कुर्सी पर कीमत 25 हजार नही हो सकती। हमें पैसा देकर समाज सेवा का फेस नहीं बनना है।
नपाध्यक्ष ने राशि वसूली की जांच कराने को कहा
ज्ञापन सौंपते समय नेता प्रतिपक्ष शशि शर्मा सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे। वहीं, इस मामले में नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने सफाई देते हुए कहा कि यह मेला स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आयोजित किया गया है और स्वदेशी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नगर पालिका ने भूमि निशुल्क उपलब्ध कराई थी।
उन्होंने कहा कि यदि मेला प्रबंधन द्वारा दुकानदारों, झूला संचालकों और पार्किंग के नाम पर वसूली की गई है, तो उसकी जांच कर वसूली गई राशि का कुछ हिस्सा नगर पालिका में जमा कराया जाएगा।
आज मंगलवार को शिवपुरी के गांधी पार्क में लग रहे स्वदेशी जागरण मंच के मेला को लेकर कांग्रेस ने नगर पालिका पर अध्यक्ष गायत्री शर्मा को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें पूरे मामले की कार्रवाई और जांच की मांग की हैं।
कांग्रेस का आरोप है कि नगर पालिका परिषद ने पूर्व में गांधी पार्क मैदान की भूमि 75 रुपए प्रति वर्गफीट के हिसाब से किराए पर देने का प्रस्ताव पारित किया था। हालांकि, परिषद के इस निर्णय की अनदेखी करते हुए स्वदेशी मेला को निशुल्क भूमि उपलब्ध कराई गई। इससे नगर पालिका को लगभग 22 लाख रुपए के राजस्व नुकसान का अनुमान है।
शिवपुरी में गांधी पार्क मे स्वदेशी जागरण मंच के बैनर तले लगाए गए मेले में स्वदेशी जागरण मंच शिवपुरी के संयोजक गोपाल गौड़ ने स्वदेशी के नाम पर प्रशासन पर प्रेशर बनाकर नगर पालिका के 12 लाख का नुकसान कर दिया। इससे पूर्व यह जगह स्वदेशी फैमिली मेघा फेयर बाजार ने गांधी पार्क में मेला लगाने की अनुमति प्राप्त की थी,लेकिन इसी समय स्वदेशी मंच का मेला लग गया और स्वदेशी मेघा फेयर के नगर पालिका में जमा 11 लाख 50 हजार रूपये वापिस करने पडे।
मंच पर 25 हजार की कुर्सी की कीमत
नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि इस मेले के नाम पर लूट की जा रही है। मेरे पास मेला सयोजंक का गोपाल कृष्ण गौड़ का फोन आया था कहा था कि आप हमे मेले में 25 हजार का चंदा दो और अपना फोटो इस मेले के बैनर पोस्टर पर लगेगा और मंच पर कुर्सी मिलेगी,हमरे सम्मान मना कर दिया कि एक मंच की कुर्सी पर कीमत 25 हजार नही हो सकती। हमें पैसा देकर समाज सेवा का फेस नहीं बनना है।
नपाध्यक्ष ने राशि वसूली की जांच कराने को कहा
ज्ञापन सौंपते समय नेता प्रतिपक्ष शशि शर्मा सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे। वहीं, इस मामले में नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने सफाई देते हुए कहा कि यह मेला स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आयोजित किया गया है और स्वदेशी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नगर पालिका ने भूमि निशुल्क उपलब्ध कराई थी।
उन्होंने कहा कि यदि मेला प्रबंधन द्वारा दुकानदारों, झूला संचालकों और पार्किंग के नाम पर वसूली की गई है, तो उसकी जांच कर वसूली गई राशि का कुछ हिस्सा नगर पालिका में जमा कराया जाएगा।