शिवपुरी: डिजिटल डकैती, ठगों ने HDFC बैंक के सिस्टम का ताला तोड़कर उड़ाए 4.50 लाख

Bhopal Samachar

पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर कस्बे में डिजिटल डकैती का एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसने बैंकिंग सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। पिछोर कस्बे के HDFC Bank के खाताधारकों के साथ लगातार ऑनलाइन ठगी की खबर मिल रही है।  लेकिन अब सबसे चौंकाने वाला मामला राजकुमार शर्मा का है, जिनकी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) को ही साइबर ठगों ने ऑनलाइन तोड़कर कैश कर लिया।

व्हाट्सएप हैक कर मोबाइल पर किया कब्जा
पीड़ित राजकुमार शर्मा ने जुलाई 2025 में बैंक में 6 लाख रुपए की एफडी कराई थी। 19 दिसंबर को शातिर ठगों ने उनका व्हाट्सएप हैक किया और उनके कॉल्स को दूसरे नंबर पर डाइवर्ट (Forward) कर दिया। मोबाइल का पूरा एक्सेस मिलते ही ठगों ने बैंक की एफडी ऑनलाइन तोड़ दी। इसके बाद बिना किसी भौतिक दस्तावेज के, 50-50 हजार के सात बड़े ट्रांजेक्शन सहित कुल 10 बार में 4.52 लाख रुपए पार कर दिए।

बैंक की कार्यप्रणाली पर गंभीर आरोप
पीड़ित का कहना है कि जब मोबाइल पर मैसेज आए तो वे तुरंत बैंक भागे, लेकिन बैंक प्रबंधन ने तब तक हाथ खड़े कर दिए थे। राजकुमार शर्मा ने इस पूरी घटना में बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत की आशंका जताई है, क्योंकि एफडी जैसी सुरक्षित मानी जाने वाली जमा राशि को इतनी आसानी से सेंध लगाना बिना तकनीकी लूपहोल या आंतरिक मिलीभगत के संभव नहीं है।

इससे पूर्व इस बैंक के खाताधारक दीपक अग्रवाल इनके खाते से 25 हजार रुपए साफ कर दिए गए। कट्ठिल ट्रेडिंग कंपनी इस कंपनी के खाते से 29 दिसंबर से 1 जनवरी 2026 के बीच 2.10 लाख रुपए की साइबर ठगी हुई है। पिछोर में लगातार हो रही एचडीएफसी बैंक के खाताधारकों के साथ ठगी हो रही है। इससे बैंक के सिस्टम और प्रबंधन से विश्वास उठता जा रहा है।