करैरा। शिवपुरी जिले के करैरा कस्बे के कच्ची गली गोलंबर स्थित 'श्रीराम मोबाइल शॉप' पर शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। यह चोरी सामान्य वारदातों से अलग है क्योंकि चोरों ने दुकान को निशाना बनाने के लिए पहले पूरी रेकी की और बेहद शातिर तरीके से सबूत मिटा कर फरार हो गए।
वारदात की कहानी: चाबी चोरी से शुरू हुआ खेल
दुकान संचालक नीरज गुप्ता के अनुसार, चोरी की स्क्रिप्ट एक दिन पहले ही लिख दी गई थी। शनिवार को एक संदिग्ध युवक मुंह बांधकर दुकान पर आया था। दुकानदार का संदेह है कि उसी युवक ने नजर बचाकर दुकान की एक चाबी पार कर दी थी। रविवार की रात चोरों ने उसी चाबी का इस्तेमाल कर शटर का एक ताला खोला, जबकि दूसरा ताला तोड़ दिया।
सबूत मिटाने के लिए DVR भी ले गए चोर
चोरों की शातिरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वे दुकान में रखे नए मोबाइल, रिपेयरिंग के लिए आए फोन, चार्जर और एक्सेसरीज के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे की डीबीआर (DVR) भी उखाड़ कर ले गए। चोर जानते थे कि कैमरों में उनकी तस्वीर कैद हो गई होगी, इसलिए उन्होंने सुराग मिटाना ही सबसे बेहतर समझा।
चोरी के आंकड़ों पर तकरार: 5 लाख बनाम 50 हजार
इस मामले में पुलिस और दुकानदार के दावों में बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है:
दुकानदार का दावा: नीरज गुप्ता का कहना है कि चोर करीब 5 लाख रुपये का कीमती सामान और इलेक्ट्रॉनिक एक्सेसरीज ले गए हैं।
पुलिस का तर्क: करैरा टीआई विनोद छावई के मुताबिक, वारदात बमुश्किल 50 हजार रुपये की है। पुलिस का कहना है कि जब दुकानदार से चोरी गए मोबाइल फोन्स के बिल और आईईएमआई (IMEI) नंबर मांगे गए, तो वह कोई भी दस्तावेजी प्रमाण उपलब्ध नहीं करा सका। पुलिस इस मामले को संदिग्ध मानकर भी जांच कर रही है।
पुलिस जांच और सुरक्षा पर सवाल
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौका मुआयना कर मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस अब आसपास के अन्य दुकानों और रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है ताकि उस संदिग्ध युवक का सुराग मिल सके जिसने चाबी चोरी की थी। कस्बे के व्यापारियों ने बढ़ती चोरियों को लेकर चिंता जाहिर की है।
वारदात की कहानी: चाबी चोरी से शुरू हुआ खेल
दुकान संचालक नीरज गुप्ता के अनुसार, चोरी की स्क्रिप्ट एक दिन पहले ही लिख दी गई थी। शनिवार को एक संदिग्ध युवक मुंह बांधकर दुकान पर आया था। दुकानदार का संदेह है कि उसी युवक ने नजर बचाकर दुकान की एक चाबी पार कर दी थी। रविवार की रात चोरों ने उसी चाबी का इस्तेमाल कर शटर का एक ताला खोला, जबकि दूसरा ताला तोड़ दिया।
सबूत मिटाने के लिए DVR भी ले गए चोर
चोरों की शातिरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वे दुकान में रखे नए मोबाइल, रिपेयरिंग के लिए आए फोन, चार्जर और एक्सेसरीज के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे की डीबीआर (DVR) भी उखाड़ कर ले गए। चोर जानते थे कि कैमरों में उनकी तस्वीर कैद हो गई होगी, इसलिए उन्होंने सुराग मिटाना ही सबसे बेहतर समझा।
चोरी के आंकड़ों पर तकरार: 5 लाख बनाम 50 हजार
इस मामले में पुलिस और दुकानदार के दावों में बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है:
दुकानदार का दावा: नीरज गुप्ता का कहना है कि चोर करीब 5 लाख रुपये का कीमती सामान और इलेक्ट्रॉनिक एक्सेसरीज ले गए हैं।
पुलिस का तर्क: करैरा टीआई विनोद छावई के मुताबिक, वारदात बमुश्किल 50 हजार रुपये की है। पुलिस का कहना है कि जब दुकानदार से चोरी गए मोबाइल फोन्स के बिल और आईईएमआई (IMEI) नंबर मांगे गए, तो वह कोई भी दस्तावेजी प्रमाण उपलब्ध नहीं करा सका। पुलिस इस मामले को संदिग्ध मानकर भी जांच कर रही है।
पुलिस जांच और सुरक्षा पर सवाल
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौका मुआयना कर मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस अब आसपास के अन्य दुकानों और रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है ताकि उस संदिग्ध युवक का सुराग मिल सके जिसने चाबी चोरी की थी। कस्बे के व्यापारियों ने बढ़ती चोरियों को लेकर चिंता जाहिर की है।