शिवपुरी। सड़क पर पति-पत्नी का आपसी विवाद शिवपुरी पुलिस के लिए टेंशन बन गया था। 6 साल से अलग रह रही पत्नी सहित 2 बच्चों को पति बीच सड़क से ईको कार से अपहरण कर लिया। इस फिल्मी स्टाईल की वीडियो सोशल पर वायरल हो गई थी। पुलिस ने इस अपहरण काण्ड को पुलिस ने महज 18 घंटे के भीतर आरोपियों के चंगुल से महिला और बच्चों को सुरक्षित मुक्त करा लिया है। पुलिस ने इस मामले में पति सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
यह था मामला,जगन्नाथ अपनी पत्नी और बच्चों का उठा ले गया
नरवर निवासी पार्वती जाटव का विवाह मंगरौनी के जगन्नाथ जाटव से हुआ था। विवाह के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। पार्वती ने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए करीब छह साल पहले अपना ससुराल छोड़ दिया था और तब से वह अपने मायके नरवर में रहकर बच्चों की परवरिश कर रही थी। मामला वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन है।
नरवर थाना अंतर्गत अखाड़े के मंदिर के सामने से मंगलवार की शाम 5 बजे जब पार्वती अपने दोनों बच्चों को स्कूल से लेकर घर लौट रही थी, तभी एक तेज रफ्तार कार मारुति की ईको उनके पास रुकी। कार से तीन युवक उतरे और उन्होंने सरेराह महिला और बच्चों को जबरन गाड़ी में खींच लिया। आसपास मौजूद लोग जब तक कुछ समझ पाते, कार आंखों से ओझल हो चुकी थी।
तालाब के पास घेराबंदी कर दबोचा
यह था मामला,जगन्नाथ अपनी पत्नी और बच्चों का उठा ले गया
नरवर निवासी पार्वती जाटव का विवाह मंगरौनी के जगन्नाथ जाटव से हुआ था। विवाह के कुछ समय बाद ही दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। पार्वती ने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए करीब छह साल पहले अपना ससुराल छोड़ दिया था और तब से वह अपने मायके नरवर में रहकर बच्चों की परवरिश कर रही थी। मामला वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन है।
नरवर थाना अंतर्गत अखाड़े के मंदिर के सामने से मंगलवार की शाम 5 बजे जब पार्वती अपने दोनों बच्चों को स्कूल से लेकर घर लौट रही थी, तभी एक तेज रफ्तार कार मारुति की ईको उनके पास रुकी। कार से तीन युवक उतरे और उन्होंने सरेराह महिला और बच्चों को जबरन गाड़ी में खींच लिया। आसपास मौजूद लोग जब तक कुछ समझ पाते, कार आंखों से ओझल हो चुकी थी।
तालाब के पास घेराबंदी कर दबोचा
नरवर पुलिस को मुखबिर से सटीक सूचना मिली थी कि आरोपी जगत सिंह जाटव अपने साथियों के साथ अपहृत महिला और बच्चों को लेकर ग्राम पाडरखेड़ा-जंगीपुर के तालाब के पास छिपा हुआ है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में नरवर, गोपालपुर और बैराड़ थाने की संयुक्त पुलिस टीमें गठित की गईं। पुलिस ने तीनों ओर से तालाब की घेराबंदी की और घेराव कर आरोपियों को दबोच लिया।
इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने मौके से मुख्य आरोपी जगत सिंह जाटव (निवासी निजामपुर, मगरौनी) और उसके साथी शिवकुमार गुर्जर (निवासी आगरा, यूपी) को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में शामिल एक अन्य आरोपी फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
वायरल वीडियो ने बढ़ाई थी हलचल
वायरल वीडियो ने बढ़ाई थी हलचल
गौरतलब है कि 13 जनवरी को नरवर में दिनदहाड़े महिला और उसके 5 व 7 साल के बच्चों को जबरन गाड़ी में डालकर ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इसके बाद पुलिस प्रशासन पर आरोपियों को पकड़ने का भारी दबाव था। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर तंत्र की मदद से इस पूरी गुत्थी को सुलझाया।