शिवपुरी। शिवपुरी जिले के नेशनल हाईवे-46 पर मंगलवार को बदमाशों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुए महज डेढ़ घंटे के भीतर लूट की दो सनसनीखेज वारदातों को अंजाम दिया। बिना नंबर की अपाचे बाइक पर सवार नकाबपोश बदमाशों ने कट्टे की नोक पर एक शोरूम मैनेजर और एक व्यापारी से कुल 1.93 लाख रुपए नकद, लैपटॉप और अन्य कीमती सामान लूट लिया। वारदात के बाद जिले भर की पुलिस अलर्ट मोड पर है। यह दोना घटनाएं जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुई है।
पहली वारदात:कोलारस थाना सीमा
शोरूम मैनेजर से 71,700 की लूट पहली घटना शाम करीब 6:25 बजे सेसई फोरलेन पर घटित हुई। विवेकानंद कॉलोनी निवासी केशव शर्मा, जो कोलारस स्थित मेस्सी शोरूम के मैनेजर हैं, अपने सेठ अमित जैन द्वारा दिए गए 70 हजार रुपए लेकर शिवपुरी लौट रहे थे। सेसई कलारी के पास काले रंग की अपाचे पर सवार दो बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोका। पीछे बैठे बदमाश ने कट्टा दिखाकर उनकी जेबों की तलाशी ली और 70 हजार नकद व पर्स में रखे 1700 रुपए लूटकर फरार हो गए।
दूसरी वारदात
स्कूटी सवार से 1.22 लाख और लैपटॉप छीना इससे पहले दोपहर 4:15 बजे ईटमा रोड के पास शिवपुरी निवासी सर्वेश धाकड़ को निशाना बनाया गया। सर्वेश अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी से कोलारस से टमाटर बिक्री के 1.22 लाख रुपए लेकर लौट रहे थे। एचपी पेट्रोल पंप के पास अपाचे सवार बदमाशों ने उनकी कमर पर कट्टा अड़ाया और जान से मारने की धमकी देकर रुपयों से भरा बैग, लैपटॉप और पावर बैंक छीन लिया।
एक ही गैंग पर शक
पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी दोनों वारदातों में बिना नंबर की अपाचे बाइक और कट्टे का इस्तेमाल होने से पुलिस को अंदेशा है कि यह एक ही गैंग का काम है। घटना की गंभीरता को देखते हुए SP अमन सिंह राठौड़ स्वयं मौके पर पहुंचे और बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदिग्धों के फोटो मिले हैं, जिनके आधार पर घेराबंदी की जा रही है। कोतवाली और कोलारस थाने में अलग-अलग एफआईआर दर्ज कर ली गई हैं।
पहली वारदात:कोलारस थाना सीमा
शोरूम मैनेजर से 71,700 की लूट पहली घटना शाम करीब 6:25 बजे सेसई फोरलेन पर घटित हुई। विवेकानंद कॉलोनी निवासी केशव शर्मा, जो कोलारस स्थित मेस्सी शोरूम के मैनेजर हैं, अपने सेठ अमित जैन द्वारा दिए गए 70 हजार रुपए लेकर शिवपुरी लौट रहे थे। सेसई कलारी के पास काले रंग की अपाचे पर सवार दो बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोका। पीछे बैठे बदमाश ने कट्टा दिखाकर उनकी जेबों की तलाशी ली और 70 हजार नकद व पर्स में रखे 1700 रुपए लूटकर फरार हो गए।
दूसरी वारदात
स्कूटी सवार से 1.22 लाख और लैपटॉप छीना इससे पहले दोपहर 4:15 बजे ईटमा रोड के पास शिवपुरी निवासी सर्वेश धाकड़ को निशाना बनाया गया। सर्वेश अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी से कोलारस से टमाटर बिक्री के 1.22 लाख रुपए लेकर लौट रहे थे। एचपी पेट्रोल पंप के पास अपाचे सवार बदमाशों ने उनकी कमर पर कट्टा अड़ाया और जान से मारने की धमकी देकर रुपयों से भरा बैग, लैपटॉप और पावर बैंक छीन लिया।
एक ही गैंग पर शक
पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी दोनों वारदातों में बिना नंबर की अपाचे बाइक और कट्टे का इस्तेमाल होने से पुलिस को अंदेशा है कि यह एक ही गैंग का काम है। घटना की गंभीरता को देखते हुए SP अमन सिंह राठौड़ स्वयं मौके पर पहुंचे और बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में कुछ संदिग्धों के फोटो मिले हैं, जिनके आधार पर घेराबंदी की जा रही है। कोतवाली और कोलारस थाने में अलग-अलग एफआईआर दर्ज कर ली गई हैं।