शिवपुरी:राष्ट्रीय पर्व की तैयारी पूरी, 14 प्लाटूनों का होगा मार्च पास्ट,यह देगें सलामी

Bhopal Samachar

शिवपुरी। राष्ट्र के 77 वें गणतंत्र दिवस को जिले में हर्षोल्लास और गौरव के साथ मनाने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। स्थानीय पोलो ग्राउंड में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। इस वर्ष प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर मुख्य अतिथि के रूप में तिरंगा फहराएंगे और परेड की सलामी लेंगे।

कलेक्टर और SP ने जांची फुल ड्रेस रिहर्सल
शनिवार सुबह समारोह की गरिमा को परखने के लिए फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल का आयोजन किया गया। कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी और पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने स्वयं मैदान में मौजूद रहकर पूरी रिहर्सल का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया। अधिकारियों ने मार्च पास्ट की लयबद्धता, बैंड की धुन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की समयबद्धता को लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए।

परेड का स्वरूप, 14 प्लाटून दिखाएंगे शौर्य
इस बार की परेड विशेष होने वाली है, क्योंकि इसमें कुल 14 प्लाटून अपने अनुशासन का प्रदर्शन करेंगे। परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक अनिल कवरेती करेंगे, जबकि भानु प्रताप सिकरवार टूआईसी (2IC) की भूमिका में रहेंगे।

परेड में शामिल प्रमुख दल इस प्रकार हैं
सुरक्षा बल: पुलिस बल (2), होमगार्ड (1), वन विभाग (1)। NCC व स्काउट: कॉलेज NCC सीनियर (3), NCC एयर विंग (1), स्काउट (2) इस वर्ष ITBP (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) का प्लाटून परेड की भव्यता को बढ़ाएगा। इसके साथ ही शौर्य दल का प्लाटून भी शामिल रहेगा।

मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास
रिहर्सल की शुरुआत सुबह ठीक 9 बजे हुई, जिसमें मुख्य अतिथि के आगमन से लेकर राष्ट्रगान, भाषण और पुरस्कार वितरण तक की सभी कड़ियों का अभ्यास किया गया। प्रशासन का मुख्य फोकस इस बात पर है कि समारोह न केवल भव्य हो, बल्कि पूरी तरह अनुशासित और गरिमापूर्ण रहे।