करैरा। शिवपुरी जिले के रामराजा गार्डन करैरा में कल मेरा श्याम परिवार जन कल्याण समिति करैरा की ओर से 11 गरीब बेटियों का विवाह कराया गया, विवाह में पूरा घर-गृहस्ती दहेज के सामान के साथ-साथ श्री श्याम बाबा का दरबार सजाया गया। वहीं कन्याओं के विवाह में विशेषकर बाहर से गायक कलाकारों को बुलाया गया। कन्याओं के विवाह में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे, इन गरीब बेटियों की यह शादी एक महान कार्य श्री श्याम बाबा समिति करैरा की ओर से की गई।
गरीब बेटियों के विवाह में दिया पूरा दहेज
करैरा के रामराजा मैरिज गार्डन में बीते शुक्रवार श्री श्याम बाबा समिति करैरा की ओर से 11 बेटियों का विवाह करवाया गया। इस विवाह में कन्याओं को पूरी घर-गृहस्थी का सामान दिया गया। वहीं रात के समय कन्याओं को स्टेज पर बुलाकर बरवाला करवाते हुए बहुत सुंदर तरीके से विवाह करवाया गया। विवाह में वर—वधु पक्ष के परिजन उपस्थित रहे वहीं रिश्तेदार भी मौजूद रहे।
बाहर से बुलाये गये गायक कलाकार
इस विवाह में श्री श्याम बाबा समिति की ओर से बाहर के गायक कलाकार राजकुमार लक्खा जबर नोएडा, गायिका प्रियंका खंताल चिरगांव रागाज म्यूजिकल ग्रुप ग्वालियर ने रात भर श्याम नाम में श्री श्याम भक्तों को श्याम रंग में डूबोये रहे। वहीं श्री श्याम प्रेमी परिवार भाण्डेर दरबार सेवा की गई।
यह भजन से मंत्र मुक्त हुए भक्तगण
हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा ही जीतूंगा एक दिन मेरा दिल ये कहता हैं,गोविंद मेरो हैं गोपाल मेरो है श्री बांके बिहारी नंदलाल मेरो हैं, जैसे भजनों पर रात भर भक्त झूमते हुए नजर आये।
गरीब बेटियों के विवाह में दिया पूरा दहेज
करैरा के रामराजा मैरिज गार्डन में बीते शुक्रवार श्री श्याम बाबा समिति करैरा की ओर से 11 बेटियों का विवाह करवाया गया। इस विवाह में कन्याओं को पूरी घर-गृहस्थी का सामान दिया गया। वहीं रात के समय कन्याओं को स्टेज पर बुलाकर बरवाला करवाते हुए बहुत सुंदर तरीके से विवाह करवाया गया। विवाह में वर—वधु पक्ष के परिजन उपस्थित रहे वहीं रिश्तेदार भी मौजूद रहे।
बाहर से बुलाये गये गायक कलाकार
इस विवाह में श्री श्याम बाबा समिति की ओर से बाहर के गायक कलाकार राजकुमार लक्खा जबर नोएडा, गायिका प्रियंका खंताल चिरगांव रागाज म्यूजिकल ग्रुप ग्वालियर ने रात भर श्याम नाम में श्री श्याम भक्तों को श्याम रंग में डूबोये रहे। वहीं श्री श्याम प्रेमी परिवार भाण्डेर दरबार सेवा की गई।
यह भजन से मंत्र मुक्त हुए भक्तगण
हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा ही जीतूंगा एक दिन मेरा दिल ये कहता हैं,गोविंद मेरो हैं गोपाल मेरो है श्री बांके बिहारी नंदलाल मेरो हैं, जैसे भजनों पर रात भर भक्त झूमते हुए नजर आये।