Shivpuri में शिक्षा व्यवस्था का अपहरण, शिक्षक कर रहे आराम, बच्चे स्वयं चेक रहे हैं अपनी कॉपिया

Bhopal Samachar

पिछोर। खनियाधाना ब्लॉक के शासकीय मिडिल स्कूल औंढ़ी से शिक्षा जगत को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है। जहाँ शिक्षकों को छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर उनकी बौद्धिक क्षमता को आंकना था, वहां छात्र खुद स्कूल परिसर में बैठकर अपनी कॉपियां जांचते और अंक जोड़ते नजर आ रहे हैं। इस घोर लापरवाही का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है। सवाल यह उठता है कि जिस स्कूल में गुरु को 'मार्गदर्शक' होना चाहिए, वहां बच्चों के हाथों में भविष्य सुधारने वाली कलम के साथ दूसरों की कॉपियां क्या कर रही हैं।

जानकारी के मुताबिक शासकीय मिडिल स्कूल में 8 दिसंबर से 13 दिसंबर तक अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं आयोजित की गई। खनियाधाना के शासकीय मिडिल स्कूल के बच्चों के हाथ उत्तर पुस्तिकाएं लग गई। बच्चे उत्तर पुस्तिकाएं लेकर खुले मैदान में अंक जोड़ते नजर आ रहे हैं।

किसी ग्रामीणों ने बच्चों का उत्तर पुस्तिकाओं के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। स्कूल प्रबंधन पर सवाल खड़े होने लगे हैं। वायरल वीडियो को लेकर स्कूल प्रभारी खेमचंद कोली वीडियो को 4 से 5 दिन पुराना बता रहे हैं। वीडियो एक शिक्षक ने रंजिश के चलते बनाकर वायरल करा दिया।

जांच कराएंगे: बीआरसीसी
मिडिल स्कूल के बच्चों के हाथ लगीं उत्तर पुस्तिकाओं को लेकर खनियाधाना बीआरसीसी संजय भदौरिया का कहना है कि मामले की जांच कराएंगे। जांच में जो भी जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। बच्चों के हाथों में उत्तर पुस्तिकाएं कैसे पहुंची, संबंधितों से जवाब तलब करेंगे।